प्रतिनिधि, सहरसा : अज्ञात चोरों के द्वारा डिक्की तोड़कर रुपये, पासबुक, एटीएम सहित अन्य कागजात की चोरी को लेकर कैलाशपुरी वार्ड नंबर 21 निवासी अधिवक्ता ज्योतिष कुमार झा ने सदर थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि बुधवार को वह अपने कोर्ट का काम खत्म कर बंगाली बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया बैंक गये. जहां उन्होंने अपने एक खाता से 28 हजार रुपये की निकासी की. उसके बाद वहीं उन्होंने अपने दूसरे खाता से 10 हजार रुपये की निकासी कर दोनों रुपयाें को अपने बैग में रख लिया, जबकि उनके बैग में पहले से 40 हजार रुपये रखा हुआ था. सभी रुपये मिलाकर बैग में कुल 78 हजार रुपया था. जिसे अपनी बाइक की डिक्की में रखकर पंचवटी चौक से उत्तर पंकज के किराना दुकान के सामने बाइक खड़ी कर कुछ दिन पूर्व हुई बेटी की शादी में लिए गये सामान का हिसाब करने लगे. उसी क्रम में अज्ञात लड़कों ने डिक्की तोड़कर उसमें रखे बैग की चोरी कर ली. जिसमें कुल 78 हजार रुपये नकद, बैंक पासबुक, एटीएम सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे, जबकि घटना का पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. दिये आवेदन के आधार पर सदर थाना की पुलिस घटना की छानबीन में जुट गयी.
बाइक की डिक्की तोड़ 78 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान की चोरी
78 हजार रुपये नकद सहित अन्य सामान की चोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement