12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक एकड़ में लगी सेब की फसल लहलहायी

एक एकड़ में लगी सेब की फसल लहलहायी

सेब के पौधा में फल देखकर खुश हुए किसान

सत्तरकटैया.प्रखंड के कटैया गांव निवासी व्यवसायी विधानचंद्र राय अपने खेतों में लगाये सेब की फसल में फल देखकर खुश नजर आये. राय ने अपनी एक एकड़ जमीन में चार सौ सेब का पौधा लगाया है. जो अब फलने लगा है. एक एकड़ के अलावे भी घर के आसपास दस कट्ठा जमीन में नारंगी, नींबू, अनार, अमरूद, पपीता, चंदन, नारियल, सुपारी, बादाम, कई प्रजाति के आम, कटहल, लीची, बेर, शरीफा आदि पौधा लगाये हुए हैं. फलदार व सुगंधित पेड़ पौधा लगाने के शौकीन विधानचंद्र की पहचान समाज में अलग है. उन्होंने बताया कि पहली बार सेब में फल लगा है. आंधी व बारिश के कारण भारी नुकसान हो गया है. लेकिन उन्हें भरोसा है कि अगले साल से सेब ही अच्छी उपज होगी और इस क्षेत्र का लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने बताया कि सेब का पौधा मुजफ्फरपुर की एक कंपनी से मंगवाया है. जिसमें दो तरह का पौधा है. एक लाल व एक हरा सेब. सालों भर फल देने वाला सेब व नारंगी के भी पांच-पांच पौधे हैं. जिसमें गुठली आ गयी है. इस किसान द्वारा की गयी सेब की खेती को देखने आसपास के लोग आते-जाते रहते हैं.

फोटो – सहरसा 02 – फसल के साथ किसान.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें