सिमरी बख्तियारपुर : मैट्रिक की परीक्षा के बाद अपने रिश्तेदार के यहां आई एक नाबालिग छात्र का अपहरण हो गया है. अपहृता के पिता ने स्थानीय थानाध्यक्ष को आवेदन देकर पुत्री के सकुशल बरामदी की गुहार लगायी है. शिकायत के आलोक में थाने में कांड संख्या 75/14 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
लड़की के पिता कठडूमर निवासी शमशेर ने पुलिस को बताया है कि उसकी बेटी मैट्रिक की परीक्षा देने के बाद अपने रिश्तेदार के यहां सरोजा गयी थी, जहां से शुक्रवार की शाम को शौच करने के निकली तो पूर्व से ही घात लगाये राजहनपुर के मीर अव्दुल ने उसका अपहरण कर लिया. पिता ने पुलिस को कहा है कि अपहर्ता उसकी बेटी के साथ अन्याय भी कर सकते हैं. इधर थानाध्यक्ष आरके शरण ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन व कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस के अनुसार शीघ्र ही अपहृता को बरामद कर लिया जायेगा.