13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंच के अध्यक्ष सह विधायक ने अंतिम तैयारी का लिया जायजा

घुड़सवार आज शहरवालों को देंगे आमंत्रण सहरसा : केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह प्रतिमा अनावरण समारोह में आगमन की तैयारी को लेकर मंच के अध्यक्ष सह विधायक नीरज कुमार बबलू ने कार्यक्रम की तैयारी का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 25 अप्रैल जिले के लिए ऐतिहासिक […]

घुड़सवार आज शहरवालों को देंगे आमंत्रण

सहरसा : केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा बाबू वीर कुंवर सिंह प्रतिमा अनावरण समारोह में आगमन की तैयारी को लेकर मंच के अध्यक्ष सह विधायक नीरज कुमार बबलू ने कार्यक्रम की तैयारी का गहन निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 25 अप्रैल जिले के लिए ऐतिहासिक होगा. कार्यक्रम में सहरसा के अलावा मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया प्रमंडल सहित बिहार के कोने-कोने से लोगों का आगमन हो रहा है. कार्यक्रम में भाग लेने वालों के लिए जल एवं सत्तू की व्यवस्था की गयी है. लोगों को धूप से बचाने के लिए बड़े पंडाल भी बनाये गये हैं. शहर के विभिन्न जगहों पर दर्जनों तोरणद्वार होर्डिंग से पाट दिये गये हैं.
उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा आगमन के बाद गृहमंत्री श्री सिंह वहां से सीधे बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थल अनावरण करने पहुंचेंगे. प्रतिमा अनावरण के बाद पटेल मैदान सभास्थल के लिए रवाना होंगे. जहां उनका अभिनंदन एमएलसी नूतन सिंह करेंगी व स्वागत भाषण विधायक नीरज कुमार बबलू करेंगे. विधायक ने बताया कि मंगलवार की सुबह सौ घोड़े के साथ घुड़सवार पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों को कार्यक्रम में आने का आमंत्रण देंगे. उसके बाद वीर कुंवर सिंह चौक से पटेल मैदान तक एक सीध में खड़े रहकर गृहमंत्री की अगुवानी करेंगे. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, लोजपा संसदीय बोर्ड अध्यक्ष चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर, गोपाल नारायण सिंह, मंगल पांडे प्रेम कुमार, सांसद अश्विनी चौबे, सुशील कुमार सिंह,आर के सिंह, महबूब अली कैसर, उदय सिंह पप्पू सहित अन्य सभा को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी में सचिव विजय बसंत, उपाध्यक्ष रोशन सिंह धोनी, अजय कुमार सिंह, सिद्धार्थ सिद्धू, कन्हैया सिंह, रुद्रनारायण सिंह सहित अन्य लगे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें