Advertisement
सीसीटीवी से लैस होंगी सभी बसें
खुशखबरी. मार्च में सभी रूटों पर परिचालन शुरू होने की उम्मीद राज्य परिवहन निगम मार्च से सभी रूटों पर बसों का परिचालन शुरू करेगा. इन बसों का किराया प्राइवेट बस से कम होगा. सुरक्षा मानकों पर भी ये निजी बसों से बेहतर होंगी. सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. फिलहाल सहरसा को 14 बसें […]
खुशखबरी. मार्च में सभी रूटों पर परिचालन शुरू होने की उम्मीद
राज्य परिवहन निगम मार्च से सभी रूटों पर बसों का परिचालन शुरू करेगा. इन बसों का किराया प्राइवेट बस से कम होगा. सुरक्षा मानकों पर भी ये निजी बसों से बेहतर होंगी. सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. फिलहाल सहरसा को 14 बसें मिली हैं. 20 बसें मार्च तक आ जायेंगी.
सहरसा : राज्य परिवहन निगम के डिपो में एक बार फिर रौनक लौटने की उम्मीद की जाने लगी है. पूर्व में भी सहरसा से पटना तक और विभिन्न जिला मुख्यालयों तक पथ परिवहन निगम की बसें फर्राटा भरा करती थीं. लेकिन पूर्व के समय में निजी बस ऑपरेटरों के प्रवेश व सरकारी बस में व्यवस्था के अभाव से निगम की स्थिति डांवाडोल होती चली गयी और सड़कों से निगम का लगभग अस्तित्व ही समाप्त हो गया. इतना ही नहीं प्रमंडलीय डिपो को पूर्णिया स्थांतरित कर दिया गया. इसके बावजूद सहरसा-दरभंगा मार्ग पर जरूर निगम का अस्तित्व मौजूद है, लेकिन उनकी भी संख्या केवल दो है. अधिकांश प्राइवेट बसें निगम के नियंत्रण में संचालित हो रही हैं. फिलवक्त निगम को 14 बस की खेप मिल गयी है. जिसे कोसी व पूर्णिया प्रमंडल में डिमांड के अनुसार संचालित करने की योजना है.
एक बार फिर पथ परिवहन निगम नये रंग-रूप में नजर आयेगा व जिला मुख्यालय से विभिन्न जिलों के लिए और जिले के अंदर से नयी बसों का संचालन होगा. यह सभी बसें निगम के नियंत्रण में होंगी. मार्च में निगम में 20 और नयी बसों के आने की संभावना है. जिसे सहरसा व पूर्णिया के विभिन्न रूटों पर संचालित किया जायेगा.
लो फ्लोर बस की करेंगे सवारी: आयशर कंपनी के नये मॉडल स्काई लाइन बस में 32 सीट है. लो फ्लोर बस होने की वजह से इसमें अन्य बसों की तुलना में यात्रियों को कम थकावट महसूस होगी. चालक की सीट के ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा रहेगा.
बस के अंदर की गतिविधि को चालक सामने लगे स्क्रीन पर देख सकेगा. बस किस रूट में व कहां पर है, इसके लिए ट्रैकिंग सुविधा भी बस में लगायी गयी है. इस कारण अधिकारी भी बस की स्थिति पर नजर रख सकेंगे. यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट भी है. बस में माइकिंग की भी व्यवस्था है. हर पड़ाव की जानकारी डिस्प्ले के माध्यम मिलेगी.
प्राइवेट बसों से कम होगा बस का किराया
परिवहन निगम के अनुसार, बस का किराया निजी बसों से कम होगा. यात्री को सुविधा देने के लिए आधुनिक मॉडल की बस रूट में दी जा रही है. सहरसा से दरभंगा, मधेपुरा, सुपौल, बिहारीगंज सहित पटना व मधुबनी के लिए भी बस संचालित करने की योजना है.
90 का भेजा प्रस्ताव, 14 मिली हैं
परिवहन निगम की इन आधुनिक बसों को परिचालित करने के लिए उत्तर प्रदेश के निशांत इंटरप्राइजेज से कांट्रेक्ट किया गया है. वहीं से 14 चालक व कंडक्टर को बुलाया गया है. इस बात को लेकर निगम के पुराने चालकों में असंतोष भी है. हालांकि निगम के स्थानीय प्रबंधक बताते हैं कि जो चालक व कंडक्टर पूर्व से निगम में कार्यरत हैं, वे खाली नहीं है. होली तक में 20 और नयी बसों के आने की संभावना है. बताया जाता है कि वर्ष 2013 में 90 बसों का प्रस्ताव निगम को भेजा गया था. इसी प्रस्ताव के एवज में बहरहाल 14 बसें मिली हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement