17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीजे पर रहेगा प्रतिबंध सरस्वती पूजा. जबरन चंदा लेने पर प्राथमिकी

बख्तियारपुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें थानाध्यक्ष ने पूजा शांतिपूर्वक मनाने को लेकर पूजा समितियों को कई निर्देश दिये. सिमरी : एक फरवरी को होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर बख्तियारपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर […]

बख्तियारपुर थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसमें थानाध्यक्ष ने पूजा शांतिपूर्वक मनाने को लेकर पूजा समितियों को कई निर्देश दिये.

सिमरी : एक फरवरी को होने वाली सरस्वती पूजा को लेकर बख्तियारपुर थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध पूजा के दौरान रहेगा. वहीं पूजा स्थलों पर सिर्फ भक्ति गीत मधुर आवाज में बजाने की बात कही गयी. इसके साथ-साथ विसर्जन के दौरान समय और रूट चार्ट का पालन आवश्यक होगा. बैठक में उपस्थित लोगो से कहा गया कि अपने-अपने क्षेत्र में पूजा स्थलों पर विशेष नजर रखें. क्योंकि यह पूजा खास कर युवा वर्ग मनाते हैं.
इसलिए उनलोगों पर अभिभावक स्वरूप नजर रखें. वहीं थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने कहा कि पूजा और विसर्जन के दौरान सभी जगहों पर सादे लिबास में सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे. जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. उन्होंने कहा कि विर्सजन में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि विर्सजन के दौरान किसी भी प्रकार का नशा का सेवन करने वाले लोगों के पकड़े जाने पर उनके साथ-साथ पूजा समिति पर भी कार्रवाई होगी.
पूजा स्थलों पर मनचलों पर कड़ी निगाह रखी जायेगी. पूजा के लिए जबरन चंदा लेने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बैठक में पूजा से संबधित कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गयी. मौके पर प्रमोद भगत, हारूण रशीद, माणिक सिंह, संजय यादव, मो इसरार आलम, जर्नादन भगत, डा वकील यादव, टंडन पुरुषोत्तम, पंकज भगत, एसके सुमन, राजू कुमार, अनि अनिल कुमार, मिथिलेश सिंह, विनोद कुमार, राजेंद्र सिंह, सरोज कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें