सिमरी : पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर मंगलवार को फुट ओवर ब्रिज का गार्डर चढ़ाया गया. जिस वजह से कई घंटों तक रेल यातायात प्रभावित रहा. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह दस बजकर 55 मिनट पर ब्लॉक की शुरुआत हुई. जिसमें दो क्रेनों की सहायता से गार्डर को चढ़ाया जाना शुरू हुआ. इस कार्य में मजदूरों को भी लगाया गया. गार्डर चढ़ाने के लिए पहला ब्लॉक सुबह दस बजकर 55 मिनट से एक बजकर पच्चीस मिनट तक रहा. वहीं दूसरा ब्लॉक दोपहर दो बजकर पचास मिनट से तीन बजकर पचास मिनट तक रहा. इधर ब्लॉक की वजह से कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशन पर खड़ी रही.
13163 सियालदह -सहरसा हाटे बजारे एक्सप्रेस ब्लॉक की वजह से एक घंटा बीस मिनट की देरी से दोपहर एक बजकर चालीस मिनट पर सहरसा पहुंची. वहीं 55560 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर एक घंटा तीस मिनट लेट सहरसा पहुंची. सहरसा से खुलने वाले ट्रेनों में 23225 सहरसा-पटना इंटरसिटी दोपहर बारह बजकर चालीस मिनट के बजाय तीस मिनट लेट एक बजकर दस मिनट पर पटना रवाना हुई. इस मौके पर सहायक मंडल अभियंता तरुण कुमार दास, आईओडब्लू संजीव कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर राकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.