12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल : स्कॉर्पियो से 1264 बोतल शराब, 12 किलो गांजा बरामद

वीरपुर(सुपौल) : आइडीबीआइ बैंक की दिल्ली शाखा के कर्मी टीपू कुमार की गाड़ी से एसएसबी व स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात भारी मात्रा में गांजा और नेपाली शराब बरामद किया. गाड़ी से 1264 बोतल नेपाली शराब व 12 किलो गांजा की बरामदगी हुई है. इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बतायी जाती है. हालांकि […]

वीरपुर(सुपौल) : आइडीबीआइ बैंक की दिल्ली शाखा के कर्मी टीपू कुमार की गाड़ी से एसएसबी व स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की रात भारी मात्रा में गांजा और नेपाली शराब बरामद किया. गाड़ी से 1264 बोतल नेपाली शराब व 12 किलो गांजा की बरामदगी हुई है. इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये बतायी जाती है. हालांकि वाहन सवार सभी तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकलने में कामयाब रहे.

पीछा करके रुकवायी स्कॉर्पियो
एसएसबी 45वीं बटालियन के सेनानायक राम अवतार भलोटिया ने बताया कि स्कॉर्पियाे से तस्कर गांजा और शराब के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. इसी दौरान सात आना एसएसबी की टीम ने तस्करों का पीछा किया तथा कोचगामा पंचायत अंतर्गत भगवानपुर के पास गाड़ी को रोकने में सफल रहे.
हालांकि इस दौरान तस्कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकलने में सफल रहे. श्री भलोटिया ने बताया कि गाड़ी की जब जांच की गयी तो पता चला की 1264 बोतल नेपाली शराब के साथ ही लगभग 12 किलो गांजा भी बरामद हुआ. इसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गयी है. गाड़ी में रखे कागजात की जांच से पता चला की स्कॉर्पियो बलुआ बाजार अंतर्गत बिशनपुर शिवराम गांव निवासी दीपू कुमार की है. जो दिल्ली में आइडीबीआइ बैंक के कर्मी हैं. उन्होंने बताया कि इस बाबत वाहन मालिक से भी संपर्क साधा गया. लेकिन उन्होंने बताया कि वीरपुर के कोसी कॉलोनी स्थित आवास संख्या जी-81 में रहनेवाले अपने संबंधी विक्रांत मंडल को देख-रेख के लिए गाड़ी सौंप दी थी. गाड़ी में मौजूद कागज से यह भी पता चला कि बौआ लाल मंडल नामक व्यक्ति इस गाड़ी का चालक है.
इधर सात आना एसएसबी कंपनी हेड क्वार्टर में मौजूद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार की पहल पर विक्रांत मंडल को उसके सरकारी आवास जी-81 से हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है. विक्रांत ने चालक बौआ लाल मंडल से बात कर बताया कि निजाम नामक किसी तस्कर ने उक्त सामान लाद कर तस्करी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं वीरपुर पुलिस बौआ लाल मंडल व तस्कर
सुपौल : स्कॉर्पियो से…
निजाम की खोज में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. मजे की बात यह रही कि गाड़ी से बिहार सरकार के मुख्य सचिव द्वारा छह दिसंबर 2016 को मानव शृंखला को लेकर जारी पत्र व नशाबंदी से संबंधित कई परचे भी मिले हैं. इस बात को लेकर पुलिस ने दावा किया कि तस्कर काफी शातिर प्रवृत्ति के हैं. जिन्होंने नशाबंदी से संबंधित कई कागजात को गाड़ी में पहले से रखा हुआ था. ताकि किसी को भी इसका शक न हो.
तस्कर फरार, एक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी पुलिस
आइडीबीआइ बैंक की दिल्ली शाखा के कर्मी टीपू कुमार की
है स्कॉर्पियो
मानव शृंखला को लेकर जारी पत्र व नशामुक्ति से संबंधित कई परचे भी मिले गाड़ी से

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें