सहरसा:जिला प्रशासन द्वारा कोसी महोत्सव की निर्धारित की गयी तिथि में संशोधन किया गया है. पूर्व में एक व दो मार्च की जगह अब दो दिवसीय कोसी महोत्सव का आयोजन 22 व 23 मार्च को होगा. जिला प्रशासन ने यह निर्णय पड़ोस के मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर स्थान में दो से चार मार्च तक होने वाले सिंहेश्वर महोत्सव के कारण लिया है. कोसी महोत्सव की संशोधित तारीख पर शीघ्र ही मुहर लगेगी और समिति सहित उपसमितियां बना कर तैयारी शुरू कर दी जायेगी. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महोत्सव की तिथि बढ़ाये जाने के बाद तैयारी का पर्याप्त समय मिलेगा और बेहतर कार्यक्रमों की प्रस्तुति हो पायेगी. सूत्रों के अनुसार अधिकारी भी मानते हैं कि एक ही समय में प्रमंडल में दो-दो महोत्सव का आयोजन उचित नहीं हैं. ऐसा होने से दूसरे जिले की सहभागिता नहीं हो पायेगी. तिथि बढ़ने के बाद यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि आयोजन में किसी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कलाकारों से संपर्क कर उन्हें भी आमंत्रित किया जा सकेगा. दो से तीन दिनों के अंदर तैयारी समिति की बैठक होने की संभावना है, जिसमें कलाकारों के चयन सहित अन्य विषयों पर अंतिम रूप से निर्णय लिया जायेगा.
लगातार होगा आयोजन
बिहार सरकार के कला-संस्कृति व पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा 22 व 23 मार्च को कोसी महोत्सव के आयोजन के बाद अगले दिन 24 मार्च को उसी पंडाल व मंच पर राज्य स्थापना दिवस पर बिहार महोत्सव का आयोजन होगा. फिर एक सप्ताह बाद पहली अप्रैल को जिला स्थापना दिवस भी स्टेडियम परिसर में ही मनाया जायेगा.