Advertisement
सहरसा : जेल में दो गुटों के बीच मारपीट
सहरसा : मंडल कारा में गुरुवार को दो गुटों के बीच जम कर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व सदर थाना पुलिस द्वारा एक मामले में गिरफ्तार कर भेजे गये एक अपराधी व पूर्व से बंद एक अपराधी के बीच किसी बात पर कहासुनी […]
सहरसा : मंडल कारा में गुरुवार को दो गुटों के बीच जम कर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व सदर थाना पुलिस द्वारा एक मामले में गिरफ्तार कर भेजे गये एक अपराधी व पूर्व से बंद एक अपराधी के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गयी.
कहासुनी धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गयी. दो गुटों के बीच मारपीट होते देख जेल के कुछ कैदियों ने समझाने बुझाने का भी प्रयास किया. लेकिन दोनों गुट किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे.
मामले की गंभीरता को देख जेल प्रशासन ने पगली घंटी बजायी. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में किया. मारपीट में एक कैदी के जख्मी होने की भी बात सामने आ रही है. इस बाबत पूछे जाने पर जेलर हरिनारायण प्रसाद ने बताया कि मामूली झड़प हुई थी. अलार्म बजाया गया था. स्थिति नियंत्रण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement