12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्चस्व की लड़ाई में राजेश की हत्या

रविवार को राजेश यादव की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी. राजेश के भाई ने बताया कि अारोपितों के साथ साल भर में दोनों के बीच दो बार मारपीट हो चुकी थी. राजेश व आरोपितों के ट्ैक्टर में टक्कर के बाद उपजा विवाद आखिरकार राजेश की जान ले गया. मामले में एक व्यक्ति […]

रविवार को राजेश यादव की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी थी. राजेश के भाई ने बताया कि अारोपितों के साथ साल भर में दोनों के बीच दो बार मारपीट हो चुकी थी. राजेश व आरोपितों के ट्ैक्टर में टक्कर के बाद उपजा विवाद आखिरकार राजेश की जान ले गया. मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
सतरकटैया : पिछले रविवार को बिहरा थाना क्षेत्र के खादीपुर धोबियाही के पास ससुराल जा रहे नंदलाली गांव निवासी राजेश यादव की हत्या ट्रैक्टर विवाद में वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी. यह बात मृतक के भाई राजकिशोर यादव ने बिहरा पुलिस को अनुसंधान के दौरान बताया है.
उन्होंने बताया कि उनका भाई राजेश यादव अपना ही ट्रैक्टर चलाता था. एक साल पहले नंदलाली हनुमान चौक पर राजेश ट्रैक्टर लेकर आ रहा था. वहीं विपरीत दिशा से पदमपुर निवासी विजय यादव व गजय यादव भी ट्रैक्टर लेकर आ रहा था. एक-दूसरे का ट्रैक्टर आपस में टकरा गया था. उसी पर राजेश यादव ने विजय व गजय के साथ गाली-गलौज व मारपीट की थी. इसी प्रतिशोध में गजय व विजय ने भी बदले की भावना से सत्तरकटैया बाजार में छह माह पहले राजेश यादव के साथ जम कर मारपीट की थी. गजय व विजय के गांव में ही राजेश का ससुराल होने के कारण राजेश यादव व उसके ससुराल वालों ने दो माह पहले गजय व विजय के साथ फिर मारपीट की थी. इसी बात को लेकर उसी समय गजय व विजय ने जान से मारने की धमकी दी थी.
नीतीश से भी मारपीट
घटना में गिरफ्तार कर जेल भेजे गये सतर छिपा टोला निवासी नीतीश कुमार की संलिप्तता भी सामने आ रही है. मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल पहले नीतीश कुमार की बाइक उसके घर के समीप ही छिपा रेलवे ढाला के पास से छीना गया था. इस घटना में नीतीश को राजेश की संलिप्तता नजर आ रही थी. इस बात को लेकर नीतीश ने भी राजेश के साथ मारपीट की थी. उस समय राजेश को जान से मरवाने की धमकी दी थी.
घटना के दिन राजेश अपनी पत्नी का आधार कार्ड लाने दिन में ही पदमपुर अपने ससुराल गया था. फिर वापस घर आने के बाद दिन भर ट्रैक्टर चलाया और शाम के समय फिर ससुराल के लिये अपनी बाइक बजाज सीडी हन्ड्रेड से निकला. बताया कि शाम के साथ उसे घर से नीतीश ही साथ कर ले गया और विद्यापति चौक पर नीतीश रुक गया. राजेश ससुराल के लिए निकल पड़ा. खादीपुर व पदमपुर के बीच धोबियाही के पास जैसे ही पहुंचा पीछे से बाइक पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उसे गोली मार दी. गोली एसे मारी कि आसपास के लोगों को भनक तक नही लग सकी.
एक राहगीर ने किसी की दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना गांव के लोगों को दी. जब ग्रामीणों की भीड़ जमा हुई तो मृतक की पहचान पड़ोस के ही इंदल यादव के बहनोई के रूप में हुई.
ग्रामीणों ने आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन राजेश की मौत रास्ते में ही हो चुकी थी. इस घटना में पुलिस ने मृतक के भाई राजकिशोर यादव के आवेदन पर पदमपुर निवासी विजय यादव, गजय यादव व सतर छिपा टोला निवासी नीतीश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने नीतीश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. इस घटना में राजेश की हुई हत्या ने क्षेत्रवासियों की नींद हराम कर दिया है. लोगों का कहना है कि खादीपुर व पदमपुर के पास बीच गांव में ससुराल के पास राजेश यादव की हत्या कर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती दिया है.
राजेश को गोली किसने मारी. घटना का सूत्रधार कौन है और किस कारण से घटना को अंजाम दिया गया. इस बात का खुलासा पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक नही किया गया है. बिहरा थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने मंगलवार को घटना स्थल खादीपुर धोबियाही, मृतक के ससुराल पदमपुर वार्ड नंबर नौ व नंदलाली गांव पहुंचकर उनके भाई, पिता-माता व परिजनों से पूछताछ किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें