त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनियां गांव में रविवार की सुबह खेत जोत कर वापस जाने के क्रम में ट्रैक्टर पलट जाने के कारण चालक सह ट्रैक्टर मालिक लक्ष्मिनियां वार्ड नंबर 11 निवासी मो शमशाद आलम दब कर मौत हो गयी. इस बाबत मृतक के भाई मो नौशाद आलम ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कहा है कि चार दिसंबर 2016 को करीब 03:30 बजे उनका मंझला भाई मो शमशाद आलम अपने ट्रैक्टर से लक्ष्मिनियां मौजा स्थित अपने खेत की जुताई करने गया था.
खेत जोत कर वापस लौटने के क्रम में वह ट्रैक्टर को खेत से ऊंची सड़क पर चढ़ा रहा था. इसी बीच ट्रैक्टर पलट जाने के कारण व ट्रैक्टर के नीचे दब गया.जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. आवेदन में मृतक की पत्नी समेत परिजन व ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम नहीं कराने का आग्रह किया है. इस मामले में थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने कहा कि मृतक के परिवार व ग्रामीणों ने शव का पोस्टमार्टम कराये जाने से इनकार कर दिया है. साथ ही स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराये जाने से भी इनकार कर किया है.