पथराव में क्षतिग्रस्त पुलिस जीप और उमेश चौधरी.
Advertisement
हमले में एक हवलदार व चौकीदार पुत्र घायल
पथराव में क्षतिग्रस्त पुलिस जीप और उमेश चौधरी. सिमरी : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत महखड़ पंचायत स्थित हुसैनचक चौधरी टोला में बुधवार शाम अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे बख्तियारपुर थाना के अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह व पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिसमें बख्तियारपुर थाना के हवलदार […]
सिमरी : बख्तियारपुर थाना अंतर्गत महखड़ पंचायत स्थित हुसैनचक चौधरी टोला में बुधवार शाम अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने पहुंचे बख्तियारपुर थाना के अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह व पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. जिसमें बख्तियारपुर थाना के हवलदार निरंजन प्रसाद जख्मी हो गये. वही इस घटना में घटनास्थल पर पूर्व से मौजूद चौकीदार का पुत्र सुरेंद्र पासवान भी जख्मी हो गया और पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निर्देश पर महखड़ पंचायत के चौधरी टोला में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली.
इसके बाद आनन-फानन में बख्तियारपुर थाना के अनि मिथिलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ चौधरी टोला पहुंचे जहां उमेश चौधरी व दिनेश चौधरी के घर के आगे मैदान में पियक्कड़ों का मजमा लगा दिखा. इसमे से दो व्यक्तियों को समय ना गंवाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों को पुलिस वाहन में बैठाने के दौरान ही अचानक ग्रामीणों ने लाठी-पत्थर से पुलिस पर हमला कर दिया. जब तक पुलिस कुछ समझ पाती तब तक ग्रामीणों ने पकड़े गए दोनों व्यक्तियों को जबरन छुड़ा लिया.
वहीं ग्रामीणों द्वारा की गयी पत्थरबाजी में एक हवलदार और चौकीदार पुत्र घायल हो गया. पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, घटना के संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत ने बताया कि इस घटना में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पंद्रह नामजद और तीन दर्जन अज्ञातों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
छापेमारी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश. बख्तियारपुर थाना अंतर्गत महखड़ पंचायत स्थित हुसैनचक के चौधरी टोला में बुधवार शाम को हुए छापेमारी के बाद से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश देखा जा रहा है.चौधरी टोला निवासी लुखिया देवी, रीता देवी, उर्मिला देवी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि बुधवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सहरसा से पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने घर के महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और गाली-गलौज भी की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement