सिमरी : बख्तियारपुर थाना के सरडीहा पंचायत के वार्ड सदस्य से उच्चकों ने गुरुवार को पौने दो लाख रूपये उड़ा लिये. पीड़ित वार्ड सदस्य रामविनय सिंह ने थाना में आवेदन देकर कहा कि मैंने गुरुवार को सिमरीबख्तियारपुर के स्टेट बैंक की शाखा से एक लाख 75 हजार रुपये की निकासी की थी. जिसमें बैंककर्मी ने 17 बंडल सौ के नोट और पांच हजार के दिये. जिसे हमने अपने झोले में रख लिया और बाजार में खरीदारी करने चले गये.
मुख्य बाजार स्थित अनिल भगत के किराना दुकान के आगे सड़क पर लगी सब्जी के दुकान के आगे अपनी साइकिल लगाकर सब्जी खरीदने लगा. इसी बीच उच्चकों ने रुपये से भरा थैला उड़ा दिया. सूचना पर इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत एवं अनि विनोद कुमार पुलिस बल के साथ घटना की जानकारी लेकर त्वरित कार्रवाई में जुट गयी.
बैंक के नीचे मिथिला मार्केट के सीसीटीवी एवं मुख्य बाजार स्थित शाही लिबास के सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट हो रहा कि बैंक से उक्त घटना को लेकर रेकी की गयी और बाजार में उच्चकों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.