सौरबाजार :सोमवार की सुबह बैजनाथपुर-महेशखूंट मुख्य सड़क मार्ग के जीवछपुर गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि दो व्यक्ति जख्मी हो गये. मिली जानकारी के अनुसार, सौर बाजार से मोपेड पर सवार होकर दो लोग सोनवर्षाराज के तरफ जा रहे थे. मोपेड अनियंत्रित होकर सहरसा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे एक व्यक्ति से जा टकरायी. अचानक हुए हादसे से तीनों व्यक्ति जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से सबको स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए लाया गया.
जहां जीवछपुर गांव निवासी उपेन्द्र महतो (65) को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जख्मी मो मजीद व मो दिलजान सौरबाजार निवासी का इलाज किया जा रहा है. इधर मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को जाम कर घंटों यातायात बाधित कर दिया. आखिरकार बीडीओ लालबाबू पासवान व थानाध्यक्ष रूदल कुमार की पहल पर ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया. सौरबाजार थानाध्यक्ष रूदल कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज कर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी थी.