सहरसा : प्रमंडलीय रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम 2016-17 में डीएम विनोद सिंह गुंजियाल ने तीनों जिलों के जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कृषि वैज्ञानिक ही अपने अनुसंधान और प्रयास से कृषि कार्यों में प्रगति ला रहे हैं. कृषि कार्यशाला में जितने भी पदाधिकारी भाग ले रहे हैं.
यहां से जाने के बाद क्षेत्र में किसानों को इसकी जानकारी देंगे. इससे किसान भरपूर लाभ उठाकर वैज्ञानिक तरीके से खेती कर भरपूर अनाज उत्पादन कर पायेंगे. उनके द्वारा बताये गये तकनीकों की सही जानकारी कार्यशाला में प्राप्त करें. आधी-अधूरी जानकारी कभी भी किसान को न दें, अन्यथा इसका असर उत्पादन पर पड़ेगा. जिलाधिकारी ने कहा कि डाॅक्टर पूनिया ने सही खेती के मेकेनिज्म से अवगत कराया है. उनकी बात किसानों तक जानी चाहिए.
छोटी-छोटी तकनीकों के सही प्रबंधन से उत्पादन में गुणात्मक सुधार होगा. उर्वरक बीज के बारे में और खेती सही समय से होनी चाहिये. अच्छे खाद बीज उन्हें मिले. यह सुनिश्चित पदाधिकारी करायें. जहां भी गलत बीज और खाद मिलने की जानकारी हो, वैसे दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज की जाये. प्रधानमंत्री फसल बीमा के बारे में किसान को बतायें. इससे किसान लाभान्वित हो सके. फसल नुकसान पर किस किस परिस्थिति में बीमा का लाभ मिल सकता है, इस बातों की भी जानकारी किसानों को दें.