13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्डों में शुरू हुआ डोर-टू-डोर कचरा उठाव

कर्मियों को ड्रेस, कचरा उठाव ट्राली एवं सीटी दी गयी पहले दिन 21 वार्डों में सफाई का दिया गया आदेश सहरसा : हर की सफाई के लिए आउट सोर्सिंग संस्था जीवन ज्योति, बांका से कराने के लिए क्रय समिति सह सशक्त स्थायी समिति का चयन किया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम […]

कर्मियों को ड्रेस, कचरा उठाव ट्राली एवं सीटी दी गयी

पहले दिन 21 वार्डों में सफाई का दिया गया आदेश
सहरसा : हर की सफाई के लिए आउट सोर्सिंग संस्था जीवन ज्योति, बांका से कराने के लिए क्रय समिति सह सशक्त स्थायी समिति का चयन किया गया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने बताया कि कार्यादेश 21 वार्ड की सफाई के लिए दिया गया है. गुरुवार को इनके द्वारा 21 वार्डों का डोर टू डोर कचरा उठाव एवं सफाई व्यवस्था के लिए कार्य किया गया. शेष वार्डों में तत्काल नगर परिषद के कर्मी से डोर टू डोर सफाई व्यवस्था शुरू की गयी है. इसे सुचारु रूप से चलाने के लिए आउट सोर्सिंग द्वारा भी कार्य लिया जायेगा. जिससे सभी वार्डों की समुचित सफाई हो सकेगी.
इस बाबत गुरुवार को ही अनुमंडल पदाधिकारी सदर जहांगीर आलम की उपस्थिति में कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम ने कर्मियों को ड्रेस, कचरा उठाव ट्राली एवं सीटी के साथ 40 वार्ड में सफाई के लिए भेजा. मौके पर कई वार्ड पार्षद समेत जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बिंदुसार मंडल मौजूद थे. अनुमंडल पदाधिकारी ने सफाई कर्मी को कला भवन परिसर में संबोधित करते हुए कहा कि शहर की सफाई की जिम्मेदारी आप पर है. पूरे तन मन से शहर की सफाई का काम करें. जिससे शहर साफ सुथरा रहे. डोर टू डोर कचरा उठाव से सड़क पर जो कचरा लोगों द्वारा फेंक दिया जाता था. अब डोर टू डोर कचरा उठाव से यह नौबत नहीं आयेगी. कचरा का समाधान हो जायेगा. वैसे लोगों के पास समस्या थी कि इसे कहां फेंकेंगे. अब कचरा उठा लेने से शहर के लोगों के समस्या का निदान हो जायेगा. वार्ड पार्षद इसमें सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें