जमीन विवाद को लेकर लगभग सौ की संख्या में पहुंचे थे हमलावर
Advertisement
महादलित महिला से मारपीट, 50 हजार लूटे
जमीन विवाद को लेकर लगभग सौ की संख्या में पहुंचे थे हमलावर दुकान व घर तोड़ कर जमीन खाली करने की दी धमकी एक युवक को लिया हिरासत में सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर पंचायत स्थित घीना महादलित टोला में जमीन विवाद को लेकर महादलित महिला के साथ मारपीट व पचास हजार की […]
दुकान व घर तोड़ कर जमीन खाली करने की दी धमकी
एक युवक को लिया हिरासत में
सत्तरकटैया : बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर पंचायत स्थित घीना महादलित टोला में जमीन विवाद को लेकर महादलित महिला के साथ मारपीट व पचास हजार की संपत्ति लूटने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित श्याम सादा ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही हरि यादव व गंगा यादव सहित कई अन्य पर मारपीट करने, दुकान व घर तोड़ने तथा हथियार सटा कर जमीन खाली करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. सूचना मिलते ही बिहरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नीतीश कुमार नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना रात करीब एक बजे की है. पीड़ित ने बताया कि हरि यादव व गंगा यादव सहित लगभग सौ की संख्या में लोग थ्रीनट, भाला, फरसा व लाठी डंडा से लैस होकर आये और अपने घर में सोयी मंजुला देवी का मुंह बंद कर दिया. उन्हें अपने साथ ले जाने लगे. विरोध करने पर मारपीट करने लगे. पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने कटघरे को तोड़कर लगभग पचास हजार का सामान लूट लिया और घर भी तोड़ डाला. घटना स्थल पर तनाव पूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास भी घटनास्थल पहुंचे व मामले की तहकीकात कर बिहरा थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इस घटना में एक आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement