बीपी मंडल जयंती. सामाजिक व शैक्षणिक खाई पाटने में अहम भूमिका: मंत्री
Advertisement
विंदेश्वरी बाबू ने समाज को जोड़ा
बीपी मंडल जयंती. सामाजिक व शैक्षणिक खाई पाटने में अहम भूमिका: मंत्री पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती धूमधाम से मानायी गयी. बिहार सरकार के मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कार्यक्रम को संबोधित किया. सत्तरकटैया : पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व बिंदेश्वरी प्रसाद […]
पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की जयंती धूमधाम से मानायी गयी. बिहार सरकार के मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
सत्तरकटैया : पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल ने भारत में सामाजिक तथा शैक्षणिक खाई को पाटने का काम किया. उन्होंने 20 माह तक देश के 5 सौ जिलों का भ्रमण कर 3743 जातियों को चिह्नित कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए आरक्षण का प्रस्ताव रखा था. इस आरक्षण से भारत की सभी जातियों तथा धर्मों के उन लोगों को लाभ मिल रहा है
जो सामाजिक तथा आर्थिक रूप से पिछड़े हैं. यह बात बीपी मंडल युवा क्लब, सत्तरकटैया द्वारा गुरुवार को खादिपुर चौक पर आयोजित बीपी मंडल की 98 वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने कही. विष्णुदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते मंत्री ने कहा कि स्वभिमान के धनी बीपी मंडल पिछड़ों, शोषितों व दलितों के दर्द को बखूबी समझते हुए भारतीय राजनीति को एक नयी दिशा दी थी. सहरसा के विधायक अरूण कुमार ने कहा कि बीपी मंडल बहुआयामी चरित्र व व्यक्तित्व वाले महान पुरुष थे.
उन्होंने उपेक्षित वर्गो को सामाजिक न्याय दिलाने का काम किया. विधायक ने कहा कि देश में मंडल कमीशन तो लागू कर दिया गया. लेकिन रिपोर्ट में उल्लेखित महत्वपूर्ण तथ्यों को लोगों के बीच नहीं रखा गया. समारोह में मंत्री व विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों व विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने मंडल जी के चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. जयंती के मौके पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी, प्रार्थना सभा, स्वास्थ्य जांच शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूर्व एमएलसी बलराम सिंह यादव,
जिला पार्षद उपाध्यक्ष गंगा सागर उर्फ छत्री यादव, प्रमुख कृष्ण कुमार माखन, जिला पार्षद पिंटू कुमार, प्रियंका आनंद, ओमप्रकाश नारायण, राजद नेता डॉ उपेंद्र नारायण यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो ताहिर, सुरेश यादव, विनोद झा, एमएलसी प्रतिनिधि सह पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद, राजद नेत्री विजयलक्ष्मी, प्रो गीता यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष, व्यापार मंडल संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार, रणधीर कुमार, पूर्व मुखिया चंद्रशेखर ठाकुर, राजेंद्र यादव, अरविंद यादव, विपिन यादव, सतीश यादव, विजय कुमार, सुधीर कुमार, राजकुमार, अलेंद्र कुमार, विनोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement