पुलिस ने पांच को भेजा था जेल
Advertisement
पहले भी डॉक्टर से मांगी थी रंगदारी
पुलिस ने पांच को भेजा था जेल सहरसा : बीते आठ फरवरी को नया बाजार स्थित हार्ट केयर सेंटर के संचालक डॉ आइडी सिंह, डॉ ब्रजेश कुमार व पैथोलोजी संचालक से क्रमश: एक करोड़ बीस लाख व दस लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर पांच युवकों को सलाखों […]
सहरसा : बीते आठ फरवरी को नया बाजार स्थित हार्ट केयर सेंटर के संचालक डॉ आइडी सिंह, डॉ ब्रजेश कुमार व पैथोलोजी संचालक से क्रमश: एक करोड़ बीस लाख व दस लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर पांच युवकों को सलाखों के पीछे भेज मामले का पटाक्षेप किया था. पुलिस ने नया बाजार निवासी गौतम सिंह, गौरव राय, सिम विक्रेता रंजीत यादव, परसरमा निवासी सुमन सौरभ, गोपालगंज निवासी हरेश यादव को डॉक्टर से रंगदारी मांगने के आरोप में न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
सिम नहीं हो पाया है बरामद : जिस सिम से कॉल कर रंगदारी मांगी गयी थी, उसे बरामद करने में पुलिस को सफलता नहीं मिली है. घटना के आठ माह बाद भी सिम का कोई पता नहीं लगा पाया है. गोपालगंज निवासी हरेश यादव ने सिम को तोड़ने की बात कही थी. बावजूद बुधवार को आये मिस्ड कॉल ने पुलिस के दावे व गिरफ्तार हरेश के बयान को झूठा साबित कर दिया है.
डॉक्टरों ने की थी हड़ताल : डॉक्टर से रंगदारी मांगने के बाद आइएमए के आह्वान पर जिले के सभी डॉक्टर अपराधी की गिरफ्तारी व सुरक्षा की मांग को लेकर 22 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे. हड़ताल के पांचवें दिन डीआइजी, डीएम व एसपी के आश्वासन के बाद डॉक्टरों ने प्रशासन को 15 दिनों का समय लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था. पुलिस ने पांच के न्यायिक हिरासत में भेज मामले के उद्भेन का दावा किया था. वहीं घटना के विरोध में मशाल जूलूस भी निकाला गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement