सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला वार्ड नंबर 33 निवासी पूर्व पुलिस आरक्षी भोला तिवारी के घर की कुंडी लगा कर ढाई लाख से अधिक के जेवरात व नकदी चोरी कर ली गयी. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि 17 जुलाई की मध्य रात्रि कुछ अज्ञात अपराधी मेरे घर के आंगन की दीवार फांद और ग्रिल की कुंडी खोल कर मेरे घर में घुस गये और सभी कमरे की कुंडी बाहर से लगा चोरी की घटना को अंजाम दिया. छत पर बक्सा तोड़े जाने की खटखट की आवाज सुन बहू की नींद खुली तो उसने शोर मचाकर लोगों को जगाया.
जगने पर देखा कि बहू के कमरे के बगल का कमरा खुला था और सारा सामान गायब था. छत पर जाने पर देखा कि एक चदरा का बक्सा, एक वीआइपी, एक एयर बैग टूटी अवस्था में था. पीड़ित ने बताया कि चोरों ने 45 हजार मूल्य का चेन, 30 हजार मूल्य का मंगलसूत्र, 60 हजार मूल्य की सोने की चूड़ी, 30 हजार मूल्य की तीन अंगूठी, 22 हजार मूल्य का झुमका, 17 हजार मूल्य का हनुमानी, 27 हजार मूल्य का पायल व कमरबंद व 45 हजार नगदी की चोरी कर ली. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.