बारिश से मौसम ने ली करवट
Advertisement
रिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहावना
बारिश से मौसम ने ली करवट कीचड़ व जलजमाव से भी हुई परेशानी सहरसा : पिछले तीनो दिनों से मौसम का पारा चढ़ने से परेशान लोगों को उस समय राहत मिली, जब शुक्रवार दोपहर से आसमान में बादल मंडराने लगे. जिसके बाद बारिश की वजह से मौसम और सुहाना हो गया. तेज ठंडी हवा से […]
कीचड़ व जलजमाव से भी हुई परेशानी
सहरसा : पिछले तीनो दिनों से मौसम का पारा चढ़ने से परेशान लोगों को उस समय राहत मिली, जब शुक्रवार दोपहर से आसमान में बादल मंडराने लगे. जिसके बाद बारिश की वजह से मौसम और सुहाना हो गया. तेज ठंडी हवा से लोग काफी राहत महसूस हुई. शहर के आसपास कहरा व बैजनाथपुर में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग अगवानपुर के अनुसार पूर्व से ही उत्तर बिहार के मैदानी इलाके में बारिश की संभावना जतायी गयी थी.
सुबह उमस से जूझे लोग: शुक्रवार की सुबह लोगों को भीषण उमस से जूझना पड़ा. दोपहर के समय हुई हल्की बारिश ने लोगों को राहत देने का काम किया है. बारिश के कारण गरमी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है. ज्ञात हो कि सुबह सूर्योदय के साथ ही तेज तपीश शरीर को जलाने लगी थी.
पसीने की चिपचिपाहट से राहत: मौसम सुहाना होने से जनसामान्य को काफी राहत मिली है. लोगों ने बताया कि नहाने के बाद भी पसीने की वजह से शरीर में चिपचिपाहट से परेशानी होती थी. घर में तो बनियान पहन कर रह जाते थे. लेकिन बाहर जाने के वक्त शर्ट पहनते ही पसीना खुजलाहट पैदा करने लगी थी.
कई जगह परेशानी भी: हालांकि बारिश की वजह से शहर में कई जगह लोगों को काफी परेशानी भी हुई. खासकर जलजमाव वाले क्षेत्रों में आवाजाही के क्रम में कीचड़ व नाला के गंदे पानी ने भी लोगों को परेशान किया. खासकर गांधी पथ, रहमान चौक, भारतीय नगर,कृष्णा नगर में राहगीर परेशान रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement