कटैया निर्मली : एसएस 76 पर निर्मली पंचायत में गुरुवार को एक अनियंत्रित बोलेरो ने सात वर्षीय बालक को रौंद दिया. गंभीर रूप से जख्मी स्थानीय दीपक यादव के सात वर्षीय पुत्र सुनील कुमार को ग्रामीणों ने निजी क्लिनिक में भरती कराया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
वहीं इस पथ में लगातार हो रहे सड़क हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने एसएच 76 को चार घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया. बाद में पिपरा पुलिस के हस्तक्षेप पर जाम समाप्त किया गया. जाम के दौरान घटना स्थल पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. लंबी दूरी की बस पर सवार यात्रियों को जाम के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा.