सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला में घास काट वापस आ रही महिला के साथ मुहल्ला के ही सुशील यादव ने छेड़खानी का प्रयास किया. पीड़ित महिला ने सदर अस्पताल में बयान देकर मामला दर्ज करवाया है. दिये बयान में कहा कि घास काट कर वह वापस आ रही थी तो आरोपी छेड़छाड़ करने लगा.
विरोध करने पर इज्जत लूटने का प्रयास किया. किसी तरह वह जान बचा कर भाग कर अपने घर पहुंच मामले की जानकारी पति को दी. पति द्वारा आरोपी से पूछे जाने पर आरोपी सहित विकास यादव, पंकज यादव, सुजीत यादव, अशर्फी यादव, लीला देवी, शांति देवी ने आंगन आकर मारपीट कर लूटपाट की.