सहरसा सिटी : सदर थाना पुलिस ने चोरी की मोटर के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. सअनि देवकुमार गिरी के आवेदन पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है. दिये आवेदन में उन्होंने कहा कि गुरुवार की रात्रि गश्ती के दौरान महराणा प्रताप चौक के पास पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति हाथ में झोला लेकर जा रहा है. पुलिस जीप की आवाज सुन वह हाथ से झोला फेंक भागने लगा.
जवानों द्वारा दौड़ कर गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में उसने अपना नाम संतोष पासवान व घर पासवान टोला वार्ड नंबर 13 बताया. तलाशी के दौरान उसके झोला से एक एचपी का मोटर बरामद हुआ. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.