मामले को लेकर दो गुटों में तनाव व्याप्त
Advertisement
श्मशान स्थल को बनाया तालाब, जेसीबी जब्त
मामले को लेकर दो गुटों में तनाव व्याप्त लोगों के आक्रोश के बाद जेसीबी ले भागे सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षैत्र के विराटपुर पंचायत स्थित बसबिट्टी गांव मे गांव के दबंग लोगों द्वारा सार्वजनिक श्मशान की भूमि को रातोंरात जेसीबी से खोदवाकर पोखर में तब्दील कर दिया गया है. जिस वजह से दो पक्षों में […]
लोगों के आक्रोश के बाद जेसीबी ले भागे
सोनवर्षाराज : स्थानीय थाना क्षैत्र के विराटपुर पंचायत स्थित बसबिट्टी गांव मे गांव के दबंग लोगों द्वारा सार्वजनिक श्मशान की भूमि को रातोंरात जेसीबी से खोदवाकर पोखर में तब्दील कर दिया गया है. जिस वजह से दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. उक्त मामले को लेकर बसबिट्टी गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय थाने में एक सामूहिक आवेदन देकर यथाशीघ्र कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बसबिट्टी के ग्रामीणों द्वारा दिये गये आवेदन के अनुसार बीते चार जून की रात बसबिट्टी गांव स्थित सार्वजनिक श्मशान की भूमि को विपिन यादव, उमेश यादव, गुरुदेव यादव, ब्रह्मदेव यादव, रविंद्र यादव, एवं राणा यादव द्वारा जेसीबी से पोखर की शक्ल मे 50-50 फीट लंबा एवं चौड़ा तथा 10 फीट गहराई मे खुदाई करवा डाला है.
पांच जून की सुबह तक खुदाई मे जेसीबी को लगे देख ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. ग्रामीणों की जुटती भीड़ देख सभी लोग जेसीबी लेकर चलता बने. स्थानीय थानाध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि मैनें ग्रामीणों को अंचलाधिकारी सोनवर्षा से मिलने को कहा है. मैं भी जांच के लिए मंगलवार को घटना स्थल पर जाऊंगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement