मिली गड़बड़ी. क्षेत्रीय उपस्वास्थ निदेशक ने किया अस्पताल का निरीक्षण, कहा
Advertisement
नहीं सुधरे, तो होगा निलंबन
मिली गड़बड़ी. क्षेत्रीय उपस्वास्थ निदेशक ने किया अस्पताल का निरीक्षण, कहा कोसी प्रमंडलीय क्षेत्रीय उपस्वास्थ निदेशक ने शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान कुव्यवस्था पर बिफरे आरडीडीएच ने गायब मिले एसटीएस के वेतन पर रोक लगाते हुए कार्यवाही का निर्देश उपाधीक्षक को दिया. सिमरी नगर : कोसी प्रमंडलीय क्षेत्रीय उपस्वास्थ […]
कोसी प्रमंडलीय क्षेत्रीय उपस्वास्थ निदेशक ने शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान कुव्यवस्था पर बिफरे आरडीडीएच ने गायब मिले एसटीएस के वेतन पर रोक लगाते हुए कार्यवाही का निर्देश उपाधीक्षक को दिया.
सिमरी नगर : कोसी प्रमंडलीय क्षेत्रीय उपस्वास्थ निदेशक शशि भूषण शर्मा ने शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर का निरीक्षण किया. इस क्रम में कुव्यवस्था पर बिफरे आरडीडीएच ने गायब मिले एसटीएस संजय सिंह के वेतन पर रोक लगाते हुए कार्यवाही का निर्देश उपाधीक्षक अविनाश कुमार सिंह को दिया.
मरीजों से भी पूछा हालचाल:
शुक्रवार को जैसे ही अधिकारियों का काफिला अस्पताल परिसर पहुंचा, उन्होंने अस्पताल के द्वार पर बैठी एक महिला से पूछताछ की तो महिला ने बताया कि सबकुछ ठीक है. लेकिन नर्सो ने दस्ताना के लिए 25 रुपये लिये. वहीं अस्पताल परिसर पर नजर पड़ते ही अतिक्रमण को देख आरडीडीएच नाखुश हो गये. उन्होंने वहां मौजूद संजय सिंह से पूछताछ की तो पता चला कि इन लोगों ने अवैध रूप से यहां दुकान लगा रखा है. जिसके बाद आरडीडीएच ने कहा कि सभी अतिक्रमण को अविलंब अस्पताल परिसर से खाली करा कर विभाग स्तर से दुकान का आवंटन कर किराया दर तय कर दुकान आवंटन किया जाय.
एक्स-रे रूम का किया निरीक्षण, लगाई फटकार: शुक्रवार को आरडीडीएच जब एक्सरे रूम का निरीक्षण करने पहुंचे तो रूम की साफ-सफाई पर कड़ी फटकार लगाते हुए अविलंब सभी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उपाधीक्षक द्वारा बताया गया कि एक्सरे वाला बिजली बिल नहीं देता है तो वे बोले कि बिल का जो बकाया है, वह बकाया काट कर भुगतान किया जाये. इसके बाद दवा स्टोर रूम की भी जांच करने पहुंचे तो वहां पहले से उपस्थित कोसी तटबंध के अंदर से आये मरीज छोटी शर्मा से अस्पताल की स्थिति पूछी. उसने बताया कि टीबी की दवाई के लिए तीन दिनों से आ रहे हैं.
लेकिन रूम बंद मिलता है और यहां के लोग बोलते हैं आज नहीं कल आयें. इतना सुनते ही वहां मौजूद अस्पताल उपाधीक्षक से जानकारी लेकर एसटीएस संजय साह का वेतन रोक गायब रहने पर कार्यवाही करने का निर्देश देते हुये कहा कि आज जब हम यहां आये हैं तो वे गायब है. इसका मतलब है कि अपनी मर्जी से कार्य करते हैं. स्टोर रूम की जांच में रूम में दवा रखने के लिए रैक की व्यवस्था नहीं रहने पर भी कड़ी नाराजगी जताते हुए रैक देने का निर्देश दिया गया. वहीं एक दवा एडवेंडाजोल के बिखरे मिलने पर स्टोर कीपर श्याम सुन्दर साह को कड़ी फटकार लगाते कहा कि अंतिम बार चेतावनी दी जा रही है.
अगर नहीं सुधरे तो निलंबित कर दिया जायेगा. स्टोर कीपर के द्वारा जानकारी दी गयी कि अभी ओपीडी में 15 प्रकार की दवाई, आउटडोर में 49 प्रकार की दवाई उपलब्ध है. वहीं पूर्व स्टोर कीपर द्वारा अबतक पुराना रजिस्टर नहीं दिये जाने कि बात सामने आने पर आरडीडीएच ने कहा कि अगर दो दिनों में रजिस्टर जमा नहीं करता है तो सीधे उनपर प्राथमिकी दर्ज करवा दिया जाये. अस्पताल में मात्र 10 बेड होने पर आश्चर्य व्यक्त करते आरडीडीएच ने उपाधीक्षक की जमकर क्लास लेते कहा कि 30 बेड होने चाहिए.
उन्होंने अविलंब बेड की खरीद करने का निर्देश देते कहा कि अगर दुसरी बार यहां आये और बेड नहीं मिला तो कार्यवाही के लिये तैयार रहें. लेखा प्रबंधक को अस्पताल की दूसरी एवं तीसरी मंजिल पर अवैध रूप से आवास बना कर रहने वाले कर्मी की सूची बना कर देने को कहा गया. आरडीडीएच ने कहा कि जिन लोगों की सूची में नाम आयेगा. वे लोग एक सप्ताह में आवास खाली नहीं करेंगें तो वे अपने आप को निलंबित समझे. इस मौके पर संजय सिंह, अविनाश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
एसटीएस टीबी संजय साह के गायब मिलने पर वेतन पर लगायी रोक
अतिक्रमण खाली कर दुकान आवंटन का दिया निर्देश
इटली की मशीन लगेगी
अनुमंडलीय अस्पताल में अब खून के किसी भी प्रकार की जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. दो दिनों में सीबीसी जांच मशीन के द्वारा खून जांच करना शुरू हो जायेगा. जानकारी के अनुसार अब अस्पताल में खून की किसी भी प्रकार की जांच कर हाथों हाथ रिपोर्ट दी जायेगी. लैब टेक्निशियन अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने करीब चार लाख रुपये की लागत वाली सीबीसी मशीन अस्पताल को उपलब्ध करायी है और मशीन आ भी गयी है. इंजीनियर के आते ही मशीन लगा दिये जाने के बाद यहां से खून संबधित सभी प्रकार कि जांच प्रारंभ हो जायेगी. जिनमें एनिमिया, टीसी डीसी, हीमोग्लोबिन, प्लेटलेटस आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement