सहरसा मुख्यालय : अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण समिति के सहरसा एवं सौरबाजार के कांप कार्यालय में समारोह आयोजित कर संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती मनायी गयी. आंबेडकर की तसवीर पर माल्यार्पण कर समिति अध्यक्ष सीताराम पासवान ने कहा कि आंबेडकर का व्यक्तित्व व कृतित्व सबके लिए आदर्श है. समारोह में चाइल्ड लाइन के समन्वयक बालकिशोर झा, मीना कुमारी, अनुराधा कुमारी,
रूपम कुमारी व अन्य मौजूद थीं. दूसरी ओर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी आंबेडकर की जयंती पर उनकी तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. अभाविप के विश्वविद्यालय प्रमुख कामाख्या नारायण सिंह के संयोजन व नगर मंत्री रौशन कुंवर की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में राहुल कुमार, व अन्य मौजूद थे.
पटुआहा स्थित इस्ट एंड वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में चेयरमेन डॉ रजनीश रंजन एवं प्राचार्य एनके झा के संयोजन व प्राध्यापक मिथिलेश कुमार की अध्यक्षता में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनी. इधर जदयू महिला प्रकोष्ठ द्वारा पार्टी की प्रदेश महासचिव के कृष्णा नगर स्थित आवास पर आंबेडकर जयंती मनायी गयी. ठाकुर पासवान की अध्यक्षता में हुए समारोह में रीता पासवान, बिजली सादा सहित अन्य मौजूद थे.