झूला झूलने में टूटा पेड़, बच्ची की मौत
Advertisement
हादसा. ब्लॉक चौक के निकट शीशम के पेड़ पर कपड़ा बांध झूल रही थी बच्ची
झूला झूलने में टूटा पेड़, बच्ची की मौत सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत अंतर्गत ब्लॉक चौक के निकट पेड़ पर झुला झूलने के दौरान पेड़ गिर जाने से एक दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना शनिवार की देर शाम की है. घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल है. सिमरी नगर […]
सिमरी बख्तियारपुर नगर पंचायत अंतर्गत ब्लॉक चौक के निकट पेड़ पर झुला झूलने के दौरान पेड़ गिर जाने से एक दस वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना शनिवार की देर शाम की है. घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम का माहौल है.
सिमरी नगर : शाम लगभग पांच बजे ब्लॉक चौक के निकट शीशम के पेड़ पर कपड़ा का झूला लटका आधा दर्जन बच्चे झुला झूल रहे थे. इसी दौरान अचानक पेड़ के टूटने की वजह से दस वर्षीय रीका कुमारी पेड़ के नीचे दब गयी. जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही अचानक पेड़ गिरने लगा तो बच्चे भी पेड़ से गिरे और भागने लगे परन्तु जब तक रिका उठकर भागती तब तक पेड़ उसपर गिर गया और तत्क्षण ही उसके मुंह और कान से खून निकलने लगा. जब तक ग्रामीण पहुंचे तब तक बच्ची की मौत हो गयी.
परिवार में छाया मातम
शनिवार शाम हुई घटना के बाद से बच्ची के घर में मातम का माहौल है. बच्ची की मां गीता देवी और पिता रामप्रवेश सादा सहित परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. अपनी लाडली पोती के इस दुनिया में अब नहीं होने की सोच दादी बुलुर देवी बेहोश हो जाती है. मालूम हो कि रिका चार बहन और तीन भाइयों में सबसे ज्यादा अपने परिवार की लाडली थी. घटना के बाद से रिका के बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
वही रुंधे गले से मां कहती है कि हो बाबु, अब कैना जिबे घर के लाडो चल गैयले. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि पांचवी में पढ़ने वाली रिका बचपन से ही तीक्ष्ण बुद्धि की थी. ग्रामीणों के अनुसार उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि गांव की सबकी लाडली रिका इस दुनिया में नहीं रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement