13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनहोनी. पछुआ हवा के कारण अगलगी में हो रही वृद्धि

आठ परिवारों के घर जले सोमवार की देर रात से मंगलवार दोपहर तक विभिन्न कारणों से लगी आग में क्षेत्रों के आठ परिवारों का घर जल गये. सोनवर्षा राज : क्षेत्र में तेज पछुआ हवा ने बीते दो दिनों के अंदर अगलगी की घटना में वृद्धि कर दी है. बीते सोमवार की अहले सुबह रजवाड़ा […]

आठ परिवारों के घर जले

सोमवार की देर रात से मंगलवार दोपहर तक विभिन्न कारणों से लगी आग में क्षेत्रों के आठ परिवारों का घर जल गये.
सोनवर्षा राज : क्षेत्र में तेज पछुआ हवा ने बीते दो दिनों के अंदर अगलगी की घटना में वृद्धि कर दी है. बीते सोमवार की अहले सुबह रजवाड़ा गांव में अगलगी की घटना में जहां दर्जन भर घर जलकर राख हो गया था. वहीं सोमवार की देर रात से मंगलवार दोपहर तक विभिन्न कारणों से लगी आग में विभिन्न क्षेत्रों के आठ परिवारों का घर खाक में बदल गया.
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात देहद पंचायत के तीनधारा गांव में सुरेश सादा का घर तथा पड़रिया पंचायत के मैना गांव में मंगलवार की दोपहर तनुक पासवान का एक घर एवं साहपुर पंचायत के हरीपुर गांव में विजय सादा, बुचन सादा, दुलारचन्द सादा, तेतरी देवी, जीतन सादा तथा लालकुन सादा का घर अलग अलग कारणों से आग की चपेट में आकर खाक में बदल गया. इस अगलगी में लाखो रूपये की सम्पत्ति भी जलने का अनुमान है.
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित राजस्व कर्मचारी द्वारा प्रशासन द्वारा प्रदत अनुदान की प्रथम किस्त की वितरण किये जाने की सूचना है. अगलगी की सूचना मिलने पर मंगलवार को एक बार फिर से फायर ब्रिगेड की गाड़ी हरिपुर पहुंची. लेकिन रास्ता नहीं होने की वजह से घटना स्थल तक भी नहीं पहुंच पायी. आग पर काबू करने में ग्रामीणों का प्रयास ही काम आया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें