उदाकिशुनगंज : प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पिपरा गांव से निकल कर खोखसी बाजार तक जाने वाली मुख्य मार्ग पर कालीकरण का कार्य शुरू किया गया है. सड़क की पक्कीकरण 12 फुट चौड़ा होना है, जबकि 10 से 11 फुट चौड़ीकरण किया जा रहा है. सड़क के दोनों किनारे तीन – तीन फीट मिट्टी डाला जाना है. जबकि मिट्टी का नामोनिशान नहीं है. टर्निंग के पास बिना मिट्टी डाले गहरे स्थानों पर ही गिट्टी डालकर कार्य शुरू कर दिया गया.
कार्य तीसरे स्तर को पार कर पूर्ण स्थित में आ गयी है. लेकिन 12 ईंच उचाई के जगह मात्र नौ ईंच उंचाई पर ही कार्य को समाप्त करने पर ही संवेदक लगे हुए है. सड़क पर अब तक मात्र एक बार रोला चजाया गया है. प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना है कि यदि इस प्रकार कार्य किया जायेगा तो अनिश्चित काल के लिए सड़क मार्ग को जाम कर दिया जायेगा. मौके पर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रंजन कुमार, राम प्रवेश कुमार, योगेंद्र यादव,
अंगद यादव, अरूण यादव, रामस्वरूप यादव, लखन रजक, भवेश यादव, मनोज कुमार, ननकु यादव, युगेश्वर मंडल, सदानंद मंडल आदि उपस्थित थे. इस संबंध में कार्यपालक राम रतन राम ने बताया कि पिपरा से खोखसी तक कुल 2.55 किमी सड़क कार्य किया जाना है. इसके लिए एक करोड़ 91 लाख 42 हजार रूपये का स्टीमेट है.