सहरसा शहर : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए वार्ड छह, 35 व 40 के 109 लाभुकों को कार्यादेश कार्यपालक पदाधिकारी (नगर परिषद) दिनेश राम ने नगर परिषद में शिविर के माध्यम से दिया. कार्यपालक पदाधिकारी ने लाभुकों को कहा कि प्रत्येक चयनित लाभुकों को शौचालय निर्माण के लिए12 हजार की राशि दो किस्तों में दी जायेगी. उन्होंने कहा कि यह कार्यादेश के साथ ही लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त की राशि 7500 रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जा रही है.
उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के बाद लाभुकों द्वारा निर्माण पूरी होने की जानकारी देने के बाद कमेटी द्वारा जांच के बाद बांकी बचे चार हजार रुपये दिये जायेंगे. वहीं मलीन बस्तियों में सहायता के 15 समूहों के बीच एक लाख 50 हजार रुपये कार्यपालक पदाधिकारी ने लाभुकों को दिया. जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके. इस कार्यक्रम में एसडीए अरुण कुमार वियोगी, आलोक कुमार, चंदन भारती आदि मौजूद थे.