सहरसा सिटी : कोसी का प्रमंडलीय अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल में मरीजों का इलाज भगवान भरोसे हो रहा है. कंपकंपाती ठंड में मरीजों को इमरजेंसी में बरामदे पर लिटा कर इलाज हो रहा था. पूछने पर नरियार निवासी मदीना खातून व बिहरा निवासी जलेखा खातून मरीज के परिजनों ने बताया कि ठंड, पेट में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल आया. कर्मियों ने बेड की कमी बता बरामदे पर ही इलाज होने की बात कही. मजबूरीवश बरामदा पर लिटा कर स्लाइन चढ़वाया गया है. ठंड के कारण मरीज निश्चिंत होकर लेट नहीं पा रहा थे. वह बीच-बीच में उठकर बैठ जाती थी. परिजन उसे कंबल ओढ़ा किसी तरह सुलाने का प्रयास कर रहे थे.
ठंड में बरामदे पर होता है मरीजों का इलाज
सहरसा सिटी : कोसी का प्रमंडलीय अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल में मरीजों का इलाज भगवान भरोसे हो रहा है. कंपकंपाती ठंड में मरीजों को इमरजेंसी में बरामदे पर लिटा कर इलाज हो रहा था. पूछने पर नरियार निवासी मदीना खातून व बिहरा निवासी जलेखा खातून मरीज के परिजनों ने बताया कि ठंड, पेट […]
अलाव की नहीं है व्यवस्था : परिसर में ठंड से ठिठुर रहे लोगों ने बताया कि मरीज को तो किसी तरह निजात मिल जाती है लेकिन परिजनों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. परिजन शेड को विभाग ने दवा भंडार बना दिया है. वहीं नवनिर्मित शेड पूरी तरह बंद नहीं रहने व सीमेंटेड बेंच रहने के कारण बैठना मुश्किल रहता है. लोगों ने कहा कि यहां तक की अलाव की भी कोई व्यवस्था नहीं है. लोगों ने जिला प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement