सरकार नीति निर्धारण के बजाय शराब बेचने को उत्सुक : सुमो बोले सुशील मोदी, राज्य में अपराधियों को नहीं है कानून का भयभाजपा रचनात्मक विपक्ष की भूमिका को तैयारप्रतिनिधि, सहरसा नगरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे में पूर्ण शराबबंदी की बात करते थे, लेकिन अब आंशिक शराब बंदी कर लोगों को ठग रहे हैं. भाजपा पूर्णरूपेण शराब बंदी की पक्षधर है, पार्टी के कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर सरकार द्वारा खोली जाने वाली शराब दुकानों का विरोध करेेंगे. उक्त बातें राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील मोदी स्थानीय परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कही. भाजपा नेता सुमो ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते कहा कि सरकार का काम जनता के लिए नीति निर्धारण करना है न कि शहर में शराब की बिक्री करना. अपराधियों को नहीं हो रही सजासुमो ने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. अपराधियों को कानून का भय नहीं लग रहा है. वर्ष 2010 में भाजपा-जदयू की सरकार में 14 हजार अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलायी गयी थी. वहीं वर्ष 2015 में महज 6 हजार अपराधी को ही सजा मिली है. उन्होंने कहा कि कानून की पकड़ कमजोर हो गयी है, लोग शाम होते ही घर पहुंचने की जल्दी में रहते हैं. सिनेमाघरों में रात्रि के शो में सिनेमा देखने वालों की भीड़ कम हो गयी है. मुकेश पाठक की पत्नी कैसे हुई गर्भवतीसुमो ने नीतीश से पूछा है कि दरभंगा हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुकेश पाठक की पत्नी जेल में कैसे गर्भवती हो गयी. सरकार जवाब दे. कानून जिस चीज की इजाजत नहीं देता है, उसे जेल के अंदर कौन लोग हैं, जो अंजाम दे रहे हैं. मोदी ने कहा कि अपराधी के पास एके 47 जैसे हथियार कैसे पहुंच गये. सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा चाहती है कि जनादेश के अनुरूप सरकार अपने पांच साल के कार्यकाल को पूरा करे. उन्होंने कहा कि हमलोग छह महीने तक सरकार के कामकाज पर टिप्पणी नहीं करना चाहते थे. लेकिन सरकार दो महीने के कार्यकाल में ही फेल नजर आ रही है. इस मौके पर भाजपा के पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन, संजीव कुमार झा, किशोर कुमार मुन्ना, कामेश्वर चौपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह, जिलाध्यक्ष माधव चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता शशिशेखर झा सम्राट, राजीव रंजन, दिवाकर सिंह, शिवभूषण सिंह, लाजवंती झा, युगल किशोर भीमसेरिया, हीरेंद्र मिश्र, शिवेंद्र सिंह जीशू, राजीव रंजन साह, कुश मोदी, पंकज ठाकुर, गौतम कुमार, बालेश्वर भगत,सतीश चिकू सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- मोदी 6 – प्रेसवार्ता को संबोधित करते भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी
सरकार नीति नर्धिारण के बजाय शराब बेचने को उत्सुक : सुमो
सरकार नीति निर्धारण के बजाय शराब बेचने को उत्सुक : सुमो बोले सुशील मोदी, राज्य में अपराधियों को नहीं है कानून का भयभाजपा रचनात्मक विपक्ष की भूमिका को तैयारप्रतिनिधि, सहरसा नगरमुख्यमंत्री नीतीश कुमार सूबे में पूर्ण शराबबंदी की बात करते थे, लेकिन अब आंशिक शराब बंदी कर लोगों को ठग रहे हैं. भाजपा पूर्णरूपेण शराब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement