दर्जनों खाताधारी के साथ लाखों का फर्जीवाड़ा बैंक ऑफ इंडिया बनगांव शाखा के कर्मी ने की करतूत प्रतिनिधि, कहरा (सहरसा)प्रखंड के बनगांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के दर्जनों खाताधारियों के खाता में राशि जमा करने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. गांव के ही मो उस्मान ने बताया कि नौ मई 2013 को अपने खाता संख्या 449810110006579 में 25 हजार जमा करने गया. बैंक के कर्मी महावीर प्रसाद द्वारा पैसा जमा करने का रसीद भी दे दिया. बाद में पैसा निकसी करने जाने पर बैंक द्वारा खाता में राशि नहीं होने की बात कही गयी. इसी तरह कुंदह गांव के शंभू प्रसाद गुप्ता, भेलाही के तुरंती सादा, मृत्युंजय झा, गोरहो के रंजीत मुखिया ने भी बैंक कर्मी पर लिंक फेल रहने व अन्य कारण से पैसा लेकर जमा नहीं करने की बात कही. कई लोगों ने बताया कि संतुष्टि के लिये कई ग्राहक को फरजी रसीद थमा दी गयी. वहीं बनगांव दक्षिणी के मुखिया नीलू देवी व उतरी के मुखिया धनंजय झा ने बताया कि वर्षों से बैंक कर्मी द्वारा इंदिरा आवास, पेंशन योजना, जनधन योजना, में भी खाता खोलवाने के नाम पर पैसा उगाही की शिकायत तत्कालीन शाखा प्रबंधक से की गयी. लेकिन कार्रवाई नहीं होने से बैंक कर्मी का मनोबल बढता गया. इस बाबत बैंक प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि कई खाताधारियों का आवेदन मिला है. मुख्य शाखा की निगरानी टीम द्वारा जांच करायी जा रही है. जांच के बाद संबंधित बैंक कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि ठगी के शिकार खाताधारियों के पैसे बैंक के वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार लौटाया जायेगा. फोटो- बैंक 9- बनगांव स्थित बैंक आफ इंडियाफोटो- बैंक 10- अपना खाता दिखाता खाताधारक
BREAKING NEWS
दर्जनों खाताधारी के साथ लाखों का फर्जीवाड़ा
दर्जनों खाताधारी के साथ लाखों का फर्जीवाड़ा बैंक ऑफ इंडिया बनगांव शाखा के कर्मी ने की करतूत प्रतिनिधि, कहरा (सहरसा)प्रखंड के बनगांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के दर्जनों खाताधारियों के खाता में राशि जमा करने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. गांव के ही मो उस्मान ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement