अधिवक्ता व न्यायालय कर्मी के वाहनों के अंदर प्रवेश के लिए पास होगा जारी
Advertisement
कोर्ट परिसर में नहीं लगेगा अनधिकृत वाहन
अधिवक्ता व न्यायालय कर्मी के वाहनों के अंदर प्रवेश के लिए पास होगा जारी सहरसा सदर : कोर्ट के अंदर अनधिकृत रूप से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. बुधवार को अनापति के बाद एएसपी मृत्युंजय चौधरी, सदर एसडीओ जहांगीर आलम, नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम कोर्ट […]
सहरसा सदर : कोर्ट के अंदर अनधिकृत रूप से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. बुधवार को अनापति के बाद एएसपी मृत्युंजय चौधरी, सदर एसडीओ जहांगीर आलम, नप के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम कोर्ट परिसर का जायजा लिया.
एसडीओ ने बताया कि कोर्ट परिसर के अंदर वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिये जल्द ही इसका समुचित स्थायी निदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि अधिवक्ता व न्यायालय कर्मी के वाहनों को अंदर प्रवेश के लिये पास जारी की जाएगी. साथ ही अन्य वाहनों के रखर-खाव के लिये नप द्वारा कोर्ट के सामने स्टैण्ड का निर्माण किया जाएगा. ताकि लोगों को वाहन लगाने में किसी तरह की असुविधा नहीं हो. नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जल्द ही इस दिशा में ठोस कदम उठाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement