आइएएस के घर चोरी से प्रशासनिक महकमे में मची खलबली सहरसा सिटी. केंद्रीय गृहमंत्री के निजी सचिव नीतेश कुमार झा व आइएएस पत्नी राधिका झा के घर हुई चोरी के बाद प्रशासनिक महकमा में खलबली मच गयी है. बुधवार की रात से ही पुलिस की चहलकदमी मुहल्ले में बढ़ गयी है. गुरुवार की सुबह मामले की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. हर किसी के जुबान पर बढ़ता अपराध ही थी. लोग प्रशासन को कोसते कहा कि अन्य घटना की तरह कहीं इसका भी उद्भेदन करने में पुलिस को सफलता मिलेगी या नहीं. गुरुवार की सुबह से लोगों का आना-जाना दिन भर लगा रहा. दोपहर बाद गृहस्वामी पहुंचे. उन्होंने चोरी हुई सामान की वास्तविक स्थिति बताने में असहज बताया. एसपी विनोद कुमार घटनास्थल पहुंचे गृहस्वामी से मामले की जानकारी ली. —निश्चिंतता से दिया अंजाम चोरों ने बड़ी ही निश्चिंतता से घटना को अंजाम दिया है. घर के मुख्य द्वार से लेकर सभी कमरों का हैंडिल काट व घर में रखे गोदरेज व आलमीरा को तोड़ सभी कीमती सामान अपने साथ ले गया. लोगों ने बताया कि देखने से लगता है कि इसमें चोरों को कई घंटे लगे होंगे. वहीं घर की रखवाली करने वाला सुमन ने बताया कि वह बुधवार की सुबह नौ बजे ताला लगा अपने पालिटेक्निक स्थित दुकान पर चला गया था. करीब 10.45 बजे वापस आने पर घटना की जानकारी मिली तो गृहस्वामी के रिश्तेदार व पड़ोसी डॉ केके झा को सूचना दी. इससे जाहिर होता है कि चोरों ने दिन में ही घटना को अंजाम दिया है. –दो चौकीदार की हुई प्रतिनियुक्ति मामला हाइप्रोफाइल होने के कारण पुलिस भी फूंक-फूंक कर अपना कदम उठा रही है. एसपी के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष ने दो चौकीदार मोहन यादव व मो अब्दुल गफूर को अगले आदेश तक के लिए घटनास्थल पर तैनात कर दिया. तैनात चौकीदार को घर के अंदर लोगों के प्रवेश को रोकने व किस भी सामान को छूने से मना करने का निर्देश दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुसंधान व मामले के उद्भेदन के लिए सतर्कता बरतने को कहा गया है. —एसपी ने लिया जायजा गुरुवार की दोपहर गृहस्वामी के सहरसा पहुंचने के बाद एसपी विनोद कुमार घटनास्थल पहुंच दंपति से मामले की जानकारी लेकर छानबीन की. उन्होंने गृहस्वामी से आवश्यक जानकारी लेकर सदर थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिया. एसपी ने मामले का शीघ्र उद्भेदन करने व चोरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया. फूट-फूटकर रोया अशोक अपने गृहस्वामी मंगरौनी मधुबनी निवासी आरएम कॉलेज में पदस्थापित प्रो नवीन चंद्र झा व आइसीडीएस से अवकाश प्राप्त प्रतिभा झा को देख घर को देखरेख करने वाला अशोक पोद्दार रोने लगा. लोगों ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र वर्षों से इस परिवार से जुड़ा है और घर का सभी कामकाज देखता है. मालूम हो कि नीतेश झा की पत्नी राधिका झा भी उत्तराखंड कैडर के आईएएस हैं. पूर्व में हो चुकी है घटना लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि कुछ माह पूर्व मुहल्ला में ही त्रिभुवन सिंह के घर बदमाशों ने लोगों को बंधक बना उत्पात मचाया था. सदर थाना में मामला भी दर्ज है, लेकिन पुलिस मामले का उद्भेदन नहीं कर पाया. लोगों ने कहा कि पुलिस गश्ती नहीं के बराबर होती है. लोगों ने एसपी से पुलिस गश्ती बढ़ाने व चोरी की घटना का अविलंब उद्भेदन करने की मांग की है.
आइएएस के घर चोरी से प्रशासनिक महकमे में मची खलबली
आइएएस के घर चोरी से प्रशासनिक महकमे में मची खलबली सहरसा सिटी. केंद्रीय गृहमंत्री के निजी सचिव नीतेश कुमार झा व आइएएस पत्नी राधिका झा के घर हुई चोरी के बाद प्रशासनिक महकमा में खलबली मच गयी है. बुधवार की रात से ही पुलिस की चहलकदमी मुहल्ले में बढ़ गयी है. गुरुवार की सुबह मामले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement