टीपी कॉलेज में परीक्षा फार्म भरने के लिए उमड़ी छात्रों की भीड़ फोटो- कैंपस 1कैप्शन- टीपी कॉलेज में बनाये गये काउंटर पर फार्म जमा करते छात्र प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज मधेपुरा के परिसर में बुधवार को परीक्षा फार्म भरने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक तरफ जहां कॉलेज परिसर स्थित काउंटर पर इंटरमीडिएट एवं डिग्री पार्ट वन के छात्रों की भीड़ परीक्षा प्रपत्र भरने के लिए जमा थी. वहीं दूसरी तरफ डिग्री पार्ट टू में नामांकन लेने के लिए भी छात्र व छात्राएं परेशानी दिखी. हालांकि छात्रों की परेशानी को देखते हुए प्राचार्य डा एचएलएस जौहरी के निर्देश पर अलग अलग आठ काउंटर बनाये गये है. इसमें डिग्री पार्ट वन के लिए चार एवं इंटरमीडिएट के लिए चार काउंटर कॉलेज परिसर में है.जहां कतारबद्ध हो कर छात्र परीक्षा फार्म भर रहे थे. मौके पर नामांकन प्रभारी प्रो आरपी राजेश ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार 29 दिसंबर से कॉलेज में इंटरमीडिएट का परीक्षा प्रपत्र जमा लिया जा रहा है. वहीं विवि द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार डिग्री पार्ट वन का परीक्षा प्रपत्र बिना विलंब शुल्क के साथ छह जनवरी तक भरा जायेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक करीब 12 सौ छात्रों का परीक्षा प्रपत्र भरा जा चुका है. वहीं इंटरमीडिएट में बुधवार तक करीब दो सौ छात्रों ने परीक्षा प्रपत्र भरा है. इस दौरान विभिन्न काउंटर पर कॉलेज के युगेश्वर यादव, नवीन गुप्ता, राजीव कुमार रंजन उर्फ राजा, सुशील गुप्ता, विनोद कुमार, कामेश्वर यादव, सुनील गुप्ता, राजीव कुमार, सोनू कुमार, रूपेश कुमार, शंकर कुमार सहित अन्य मौजूद थे. ज्ञात हो कि विवि सहित विभिन्न कॉलेजों में बड़ा दिन की छुट्टी चल रही है. इसके बावजूद छात्र हित को देखते हुए टीपी कॉलेज में नामांकन के साथ-साथ परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया जारी है. इस संबंध में प्राचार्य डा एचएलएस जौहरी ने बताया कि कॉलेज प्रशासन ने छात्र हित में छुट्टी के दिन भी नामांकन व परीक्षा प्रपत्र भराने का निर्णय लिया है. राहुल बने अभाविप के विवि प्रभारी, छात्रों में खुशीमधेपुरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कोसी संयोजक राहुल कुमार यादव विवि प्रभारी बनाये गये है. राहुल के विवि प्रभारी बनाये जाने पर अभाविप के साथ साथ विवि के छात्रों ने हर्ष व्यक्त किया है. इस आशय की जानकारी देते राहुल ने कहा कि छात्र हित के मुद्दों को जोर शोर से उठाया जायेगा. विवि में छात्रों के साथ हो रहे ज्यादती को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. नये साल में अभाविप नये सिरे से पूरे दम खम के साथ नजर आयेगी. विवि में व्याप्त समस्याओं को दूर करने के आंदोलन का रूप रेखा तैयार किया जा रहा है. विवि में जल्द ही आंदोलन का आगाज किया जायेगा.
टीपी कॉलेज में परीक्षा फार्म भरने के लिए उमड़ी छात्रों की भीड़
टीपी कॉलेज में परीक्षा फार्म भरने के लिए उमड़ी छात्रों की भीड़ फोटो- कैंपस 1कैप्शन- टीपी कॉलेज में बनाये गये काउंटर पर फार्म जमा करते छात्र प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत टीपी कॉलेज मधेपुरा के परिसर में बुधवार को परीक्षा फार्म भरने के लिए परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. एक तरफ जहां कॉलेज परिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement