बांस के सहारे विद्युत आपूर्ति सहरसा शहर. झपड़ा टोला वार्ड नंबर 39 में आज भी बांस के सहारे उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे हैं. इससे इस क्षेत्र में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. वार्डवासियों ने बताया कि वर्षों से पोल के लिए विभाग को आवेदन दिया जा रहा है, सिर्फ आश्वासन मिला. आज तक एक भी पोल गाड़ा नहीं गया है. इस वजह से बांस पर ही तार लाना पड़ा है. वार्ड वासियों ने कहा कि 50 से अधिक उपभोक्ता इसी तरह बिजली जलाने को मजबूर हैं. —————-कोटपा उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई सहरसा सिटी. कोटपा अधिनियम को सख्ती से लागू कराने को लेकर हुई बैठक के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है. मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक मृत्युंजय चौधरी ने शहरी क्षेत्र के पान दुकानदारों को बोर्ड लगाने व तंबाकू पदार्थ नहीं बेचने की सख्त हिदायत दी. एएसपी ने कहा कि विक्रेता को हिदायत दी गयी है, छापेमारी की जायेगी. पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. ———गंदगी से वार्डवासी परेशान सहरसा शहर. नगर परिषद के वार्ड नंबर 33 में सड़क किनारे गंदगी की ढेर लगा है. सफाई कर्मी द्वारा नित्य सफाई नहीं किये जाने को लेकर वार्डवासी खासे परेशान रहते हैं. इन गंदगियों पर सूअर के झुंड हमेशा मंडराता रहता है. इससे गंभीर बीमारी फैलने का भी खतरा बना हुआ है. ———शिविर का हुआ आयोजन सौर बाजार. अंचल प्रशासन द्वारा स्थानीय पुराना हाईस्कूल परिसर में जमाबंदी, दाखिल खारिज, म्यूटेशन संबंधी कार्यों का शिविर आयोजित किया गया. सीओ रमेश कुमार ने बताया कि 50 लाभार्थियों द्वारा दिये गये आवेदन का निष्पादन कर दाखिल खारिज में 13 हजार सात सौ रुपये की राजस्व राशि वसूली गयी. शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार नहीं होने से कई लाभार्थी वंचित रह गये. इस मौके पर राजस्व कर्मचारी हेमंत कुमार समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया मौजूद थे. ———चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजितसिमरी बख्तियारपुर. प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कार्यक्रम पदाधिकारी कार्यालय के सभागार में आइपीपीई 2 के चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद, प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्दा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर प्रखंड क्षेत्र के रोजगार सेवक सहित अन्य को संबोधित करते कार्यक्रम पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए योजना तैयार करना है. विकास योजनाओं का चयन कर कार्य को पूरा कर क्षेत्र को विकास की ओर अग्रसर करना है. बीडीओ चंदा कुमारी ने कहा कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के विकास के लिए पर्याप्त राशि है. सही योजनाओं का चयन करे. प्रशिक्षण के तीसरे दिन कार्यक्रम पदाधिकारी व बीडीओ द्वारा ग्राम पंचायत रायपुरा में चल रहे दो कार्यो का स्थल निरीक्षण भी किया गया. इस मौके पर लेखापाल ब्रज कुमार पाण्डेय, कनीय अभियंता सुबोध कुमार सहित पंचायत रोजगार सेवक मौजूद थे. ————खेल प्रतियोगिता का आयोजनसिमरी बख्तियारपुर. स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता के तहत सलखुआ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोबारकपुर संकुल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में उर्दू मध्य विद्यालय फेनसाहा के छात्र सनौवर रहमान 100 मीटर की दौड़ में प्रथम, लड़की वर्ग में निदा फातमा प्रथम रही. निदा अंजुम संगीत प्रतियोगिता में प्रथम, कबड्डी में रूख्सार, अंताक्षरी में आकिब, संगीत वर्ग के बालक में अमन खुर्शीद व 400 मीटर की दौड़ में निदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. सफल बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर मो अंजर अली, मो मेराज आलम, लाल बिहारी सिंह, अवधेश बैठा, विवेक कुमार, आनंद, मो फसीह उद्दीन, फरजाना, शाहिदा, सुम्बुल, रूपा कुमारी, ज्ञानमाला, वंदना सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.———- कब्रिस्तान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांगसिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र के सोनपुरा पंचायत के ग्रामीणों ने आवेदन देकर अनुमंडाधिकारी सुमन प्रसाद साह से कब्रिस्तान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की. आवेदन में बताया कि सोनपूरा पंचायत अंतर्गत खोजुचक स्थित कब्रिस्तान की दोनों तरफ लोगों द्वारा मिट्टी भरायी कर अतिक्रमण किया जा रहा है. जिस पर तत्काल रोक लगायी जाय और कब्रिस्तान को मुक्त कराया जाय. आवेदन देने वालों में जुलेखा खातुन, कौशर अली, सरबल अली, तरवीर आलम, नूर खातमा, बीबी शबाना, इकराम, शमीम खां, कमर खां, शमीमा खातून, इस्माइल हैदर, मोईन सहित अन्य शामिल हैं. ————-11 बजे खुल कर एक बजे बंद हो जाता है स्कूलसिमरी बख्तियारपुर. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व पौष्टिक युक्त भोजन देने के शिक्षा मंत्री के दावे की पोल प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विद्यालयों में खुलती नजर आ रही है. जिला प्रशासन के कड़े निर्देश के बावजूद शिक्षा विभाग की स्थिति बद से बदतर होती चली जा रही है. शिक्षक मनमर्जी से विद्यालय आ और जा रहे हैं. इसे रोकने वाले वरीय पदाधिकारी के कार्रवाई नहीं करने के कारण ही शिक्षकों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंच गया है. नया प्राथमिक विद्यालय सबैठा दिन के 11 बजे तक बंद था. विद्यालय में कोई शिक्षक नहीं थे. कुछ बच्चे विद्यालय परिसर में खेलते हुए नजर आये. पूछने पर कक्षा पांच की छात्रा रानी, सिन्टू, रिन्टू, साजन, विभा ने बताया कि विद्यालय प्रत्येक दिन 11 बजे खुलता है एवं 1 बजे बंद हो जाता है. मध्याह्न भोजन भी कभी नहीं चलता है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने पूछे जाने पर बताया कि विद्यालय का समय पर नहीं खुलना गंभीर मामला है. ऐसे प्रधानाध्यापक व शिक्षकों के विरूद्घ जिलाधिकारी को लिखा जायेगा. वही उन्होंने कहा कि कई विद्यालयों से लगातार शिकायतें आ रही है. ऐसे विद्यालयों के विरूद्घ कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
बांस के सहारे वद्यिुत आपूर्ति
बांस के सहारे विद्युत आपूर्ति सहरसा शहर. झपड़ा टोला वार्ड नंबर 39 में आज भी बांस के सहारे उपभोक्ता बिजली का उपयोग कर रहे हैं. इससे इस क्षेत्र में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. वार्डवासियों ने बताया कि वर्षों से पोल के लिए विभाग को आवेदन दिया जा रहा है, सिर्फ आश्वासन मिला. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement