शहर के छह जगहों पर दो शिफ्टों में तैनात रहेगी पुलिस बढ़ रहे अपराध के बाद हुई कवायदसंदिग्ध लोगों पर रहेगी नजर
सहरसा सिटी : जिले में बढ़ रही अपराध व बाइक चोरी को लेकर पुलिस अधीक्षक शहर के छह जगहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की तैनाती की है.
सदर थाना क्षेत्र के डुमरैल चौक व लक्ष्मीनियां चौक पर पुलिस केंद्र में तैनात सअनि मनोज शर्मा व तीन डीएपी व तीन लाठी बल, तिरंगा चौक व छठ मंदिर के आगे पुलिस केंद्र से पुअनि सुरेंद्र पांडेय व एक सेक्शन बीएमपी जवान,
बाबाजी कुटी व शर्मा चौक के पास सदर थाना से सअनि अवधेश राम व तीन-तीन डीएपी व लाठी बल, चांदनी चौक व सर्वा ढाला पर सदर थाना से सअनि देवकुमार गिरी व चार सैप जवान व तीन लाठी बल,
शिवपुरी ढाला व शाहपुर मोड़ के पास सअनि राजीव कुमार व एक सेक्शन बीएमपी जवान, तिवारी टोला व झपड़ा टोला के पास सअनि मो करीम व एक सेक्शन बीएमपी पुलिस की तैनाती की गयी है.
तैनात पुलिस पदाधिकारी व जवान 21 से 31 दिसंबर तक दो शिफ्टों में सुबह दस बजे से दो बजे तक व शाम पांच बजे से नौ बजे रात तक संदिग्ध व्यक्तियोें पर नजर व मुस्तैदी से वाहन जांच करेंगे. वाहन चेकिंग के दौरान युवा यदि बिना नंबर का या ट्रिपल रायडिंग करते पकड़ाने पर जांच करने का निर्देश दिया गया है.