हे नप के देवताओ! कुछ तो कर्तव्य करो… फोटो-कैप्शनफोटो- नाला 1- यह वार्ड नंबर 22 व 25 के बीच की सड़क की तसवीर है. ठीक पूरब नप उपसभापति का वार्ड व आवास है. नाला अंदर है, लेकिन नाले का गंदा पानी ऊपर से बह रहा है. यह कभी-कभार नहीं, बल्कि रोज की कहानी है. सहदेव यादव के घर के पास दोनों वार्डों के बीच का हिस्सा अक्सर तालाब का रूप ले लेता है. लेकिन इस दशा को ठीक कराने की जिम्मेवारी दोनों में से किसी वार्ड के जनप्रतिनिधि नहीं लेना चाहते हैं. लिहाजा गंदे पानी को लांघ कर गुजरना ही लोगों की नियति बन गयी है और परिषद व पार्षद चुप्पी साधे हुए हैं. फोटो- नाला 2- यह वार्ड नंबर आठ स्थित गांधी पथ के महादलित टोले की तसवीर है. सड़क के पश्चिम ओर का नाला यहीं से शुरू होता है. दक्षिण की ओर बहने वाले नाले का मुहाना इधर भी खुला है. जगह-जगह नाले के अवरुद्ध होने के कारण गंदे पानी का रिटर्निंग इधर भी होता है. पानी के बहाव को फैलने से रोकने के लिए कचरे से ही बैरिकेडिंग की गयी है और यह गली नहीं, महादलितों के घर में प्रवेश करने की पक्की सड़क है. जो पिछले पांच वर्षों से कचरों से अटा पड़ा व अवरुद्ध है. इसे साफ करने का आदेश आयोग तक दे चुका है. लेकिन परिषद बेअसर बना हुआ है.
हे नप के देवताओ! कुछ तो कर्तव्य करो…
हे नप के देवताओ! कुछ तो कर्तव्य करो… फोटो-कैप्शनफोटो- नाला 1- यह वार्ड नंबर 22 व 25 के बीच की सड़क की तसवीर है. ठीक पूरब नप उपसभापति का वार्ड व आवास है. नाला अंदर है, लेकिन नाले का गंदा पानी ऊपर से बह रहा है. यह कभी-कभार नहीं, बल्कि रोज की कहानी है. सहदेव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement