सहरसा सदर : दिसंबर के आखिरी सप्ताह में हाजीपुर जोन के जीएम के संभावित दौरे को लेकर पिछले दो महीने से समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारियों के बेचैनी बढ़ी हुई है. समस्तीपुर रेल मंडल के मानसी-सहरसा-बनमनखी रेलखंड के निरीक्षण को लेकर मंडल सहित स्थानीय रेल अधिकारी यात्री सुरक्षा से लेकर स्टेशन की सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने में लगे हुए हैं.
जीएम निरीक्षण को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने पिछले दो महीने के दौरान बुधवार को तीसरा सहरसा दौरा किया. मंगलवार की देर रात सहरसा पहुंचने के बाद बुधवार अहले सुबह ही डीआरएम ने सहरसा स्टेशन का सघन निरीक्षण किया. जीएम यात्रा की तैयारी को लेकर स्टेशन पर चल रहे कार्य व रंग रोगन की धीमी प्रगति पर डीआरएम ने असंतोष जाहिर किया. स्थानीय इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए प्लेटफार्म पर चल रहे निर्माण कार्य व रंग रोगन को जल्द पूरा करवाने का निर्देश दिया.