पोशाक राशि के बदले ड्रेस बांटे जाने की शिकायत बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, पायी गड़बड़ी सेविका से पूछा गया स्पष्टीकरणप्रतिनिधि, पतरघटप्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के बीच पोशाक राशि के बदले सेविका द्वारा ड्रेस बांटने की मिली शिकायत के आलोक में बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ कर्पूरी ठाकुर ने कई केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित केंद्र संख्या 10 घोघनपट्टी का केंद्र बंद पाया गया. स्थानीय ग्रामीणों से बीडीओ द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उक्त केंद्र की सेविका द्वारा बच्चों के बीच दो सौ रुपया बांटा गया है. लेकिन बच्चों को खाना नहीं दिया गया जबकि विभागीय नियमानुसार 250 रुपये पोशाक राशि प्रति बच्चा वितरित किया जाना है. वहीं बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि उक्त पंचायत के ही केंद्र संख्या चार कानू टोला पर मात्र चार बच्चे ही उपस्थित थे. पोषाहार भी कम मात्रा में बना पाया गया. केंद्र संख्या नौ अर्जुनपुर सहित केंद्र संख्या चार बथनाहा के भी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करते नामांकित प्रति बच्चा 250 रुपया अपनी देख रेख में वितरण कराया गया. उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को दी गयी राशि से ड्रेस खरीदकर ड्रेस में ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर भेजने को कहा. बीडीओ ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित सेविका, राशि के बदले पोशाक बांटने, बच्चों की कम उपस्थिति, पोषाहार कम मात्रा में बना पाये जाने सहित केंद्र बंद पाये जाने की स्थिति में संबंधित सेविका पर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए विभागीय स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है.
BREAKING NEWS
पोशाक राशि के बदले ड्रेस बांटे जाने की शिकायत
पोशाक राशि के बदले ड्रेस बांटे जाने की शिकायत बीडीओ ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण, पायी गड़बड़ी सेविका से पूछा गया स्पष्टीकरणप्रतिनिधि, पतरघटप्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों के बीच पोशाक राशि के बदले सेविका द्वारा ड्रेस बांटने की मिली शिकायत के आलोक में बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement