13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त खाद्यान्न 650 बोरा अरवा चावल की खुली डाक से बोली 27 को

जब्त खाद्यान्न 650 बोरा अरवा चावल की खुली डाक से बोली 27 को

सहरसा.जिले के सोनवर्षा थाना कांड संख्या 251/2022 द्वारा जब्त खाद्यान्न 650 बोरा अरवा चावल वजन लगभग 390 क्विंटल 30 किलोग्राम को खुले डाक के माध्यम से बिक्री कराकर प्राप्त राशि को कोषागार में उचित शीर्ष में जमा किया जाना है. जिसको लेकर 27 मई के पूर्वाह्न 11 बजे प्रखंड कार्यालय सोनवर्षा के सभागार में खुली डाक के माध्यम से बोली लगायी जायेगी. बोली में भाग लेने वाले सर्वोच्च डाकवक्ता को अधिग्रहित अरवा चावल उपलब्ध करा दिया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी सादर सहरसा से प्राप्त अनुरोध के आलोक में सोनवर्षा राज थाना कांड के तहत जब्त चावल 650 बोरा, अरवा चावल वजन लगभग 390 क्विंटल 30 किलोग्राम एवं ट्रक वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर एचआर 65ए 7668 पर धारा सात आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत राजयसात की कार्रवाई प्रारंभ की गयी है. समाहर्ता के न्यायालय में संचालित अधिग्रहण वाद में पारित आदेश में निर्णय लेते खुली डाक के माध्यम से बिक्री का आदेश पारित किया गया है. इसके लिए खुली डाक में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति आधार कार्ड के साथ उपस्थित होंगे. सर्वोच्च डाक वक्त 48 घंटे के अंदर निर्धारित राशि जिला कोषागार में चालान के माध्यम से विपत्र को पास कराने के बाद राशि बैंक में जमा करेंगे. बैंक में जमा किए गए राशि से संबंधित चालान की प्रति आवेदन के साथ प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सोनवर्षा में उपलब्ध कराएंगे. अधिग्रहित चावल जिसे खुली डाक के माध्यम से बिक्री किया जाना है के नमूना देखने के लिए राज्य खाद्य निगम सोनवर्षा के गोदाम एवं नमूना स्वरूप प्रखंड आपूर्ति कार्यालय सोनवर्षा में देखा जा सकता है. अपहृत लड़की पहुंची थाने, दी जानकारी पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित भगवतपुर बस्ती से एक सप्ताह पूर्व गायब हुई लड़की अचानक पतरघट पुलिस के समक्ष उपस्थित हो गयी. जहां उसने घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को विस्तृत रूप से जानकारी दी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा महिला पुलिस की अभिरक्षा में शुक्रवार को फर्द बयान के लिए न्यायालय भेज दिया गया. घटना के संबंध में थाना अध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित भगवतपुर बस्ती निवासी एक पिता ने 5 दिन पूर्व स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर कहा था कि उनकी नाबालिग लड़की को युवक द्वारा शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया. उन्होंने उनके नाबालिग लड़की को भगाये जाने का आरोप गोलमा पूर्वी पंचायत स्थित करियत बस्ती निवासी आशीष कुमार पिता वकील साह सहित भगवतपुर बस्ती निवासी एक महिला पर लगाया था. उन्होंने बताया कि आवेदन के आलोक में पुलिस द्वारा दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करा अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी. लेकिन पुलिस द्वारा शुरू की गयी कार्रवाई के दबाव में लड़की स्वयं पुलिस के समक्ष उपस्थित हो गयी. उन्होंने बताया कि न्यायालय में लड़की द्वारा बयान दिए जाने से पूरे मामले की सच्चाई का खुलासा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें