14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैगिंग रोकने के लिए विवि प्रशासन सख्त, कॉलेजों को दिया नर्दिेश

रैगिंग रोकने के लिए विवि प्रशासन सख्त, कॉलेजों को दिया निर्देश फोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत मेडिकल कॉलेजों में हो रहे रैगिंग पर अब पूर्णत: विराम लगेगा. इस मामले में विवि प्रशासन ने अपना रूख कड़ा करते हुए कॉलेजों को निर्देश जारी किया गया है. जिसमें स्पष्ट निर्देश […]

रैगिंग रोकने के लिए विवि प्रशासन सख्त, कॉलेजों को दिया निर्देश फोटो- कैंपस कैप्शन- विवि गेट का फोटो प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत मेडिकल कॉलेजों में हो रहे रैगिंग पर अब पूर्णत: विराम लगेगा. इस मामले में विवि प्रशासन ने अपना रूख कड़ा करते हुए कॉलेजों को निर्देश जारी किया गया है. जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि मेडिकल कॉलेजों में हो रहे रैगिंग पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया जाये. इस संबंध में कुलसचिव कार्यालय से कटिहार मेडिकल कॉलेज कटिहार, एमजीएम मेडिकल कॉलेज किशनगंज एवं लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज बैजनाथ पुर सहरसा के प्राचार्य को पत्र जारी किया गया है. प्रभारी कुलसचिव डाॅ बीएन विवेका के हस्ताक्षर से जारी पत्र में कहा गया है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के एंटी रैगिंग कमेटी के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी ने विवि प्रशासन को निर्देश प्राप्त हुआ है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से प्राप्त निर्देश के आलोक में चिकित्सा महाविद्यालयों में हो रहे रैगिंग पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाना होगा. इसके लिए मेडिकल कॉलेजों को अपेक्षित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वहीं विवि अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को कहा गया है कि इस निर्देश का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराये, इसके अनुपालन में किसी भी प्रकार की अनदेखी की जवाबदेही संबंधित संस्थान की होगी. ज्ञात हो कि इन दिनों देश भर में रैगिंग की समस्या से छात्र और अभिभावक परेशान हैं. रैगिंग के कारण कई बार संस्थानों में अराजक की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. जिसका सीधा असर छात्र की पठन पाठन पर पड़ता है. यहीं नहीं रैगिंग से प्रताडि़त हो कर कई छात्र या तो संस्थान को छोड़ चुके है या फिर फ्रस्टेशन में जी रहे है. इस परिस्थिति में बीएनएमयू प्रशासन ने रैगिंग पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने का निर्देश जारी कर छात्र हित में बड़ा निर्णय लिया है. विवि प्रशासन के इस निर्णय का विभिन्न छात्र संगठनों ने सराहना करते हुए कुलपति डा विनोद कुमार को धन्यवाद दिया है. —- इनसेट ——बीएड प्रायोगिक परीक्षा की पुन: तिथि निर्धारितप्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल में बीएड परीक्षा 2015 के वैसे परीक्षार्थी जो प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होने से वंचित रह गये है, उन्हें एक अवसर और प्रदान किया गया है. इसके लिए विवि प्रशासन ने प्रायोगिक परीक्षा के लिए पुन: तिथि निर्धारित की है. 17,18 एवं 19 दिसंबर को होने वाली प्रायोगिक परीक्षा के लिए विवि अंतर्गत पीएस कॉलेज मधेपुरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस संबंध में कुलपति डा विनोद कुमार के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि जिन छात्रों का प्रायोगिक परीक्षा छूट गया है, वैसे छात्र विवि अंतर्गत पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर 17,18 व 19 दिसंबर को आयोजित प्रायोगिक में शामिल हो सकते है. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इसके बाद बीएड प्रायोगिक परीक्षा की तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. प्रायोगिक परीक्षा से वंचित रह गये परीक्षार्थियों के लिए यह अंतिम मौका होगा. हालांकि इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को विवि द्वारा निर्धारित शुल्क पीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर जमा करना होगा. —- इनसेट —-बीएनएमयू से 19 सदस्यीय टीम कार्यशाला में भाग लेने जायेगी पटनाप्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि से पटना में 10 दिसंबर से आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए 19 सदस्यीय टीम जायेगी. कार्यशाला में एचआईवी और जीवन कौशल विकास विषय पर आवासीय प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिसमें विवि अंतर्गत छह जिलों से कुल 19 प्रतिभागी भाग लेंगे. इस संबंध में विवि के कार्यक्रम समन्वयक डा अब्दुल लतीफ ने बताया कि 10,11 एवं 12 दिसंबर को एचआईवी और जीवन कौशल विकास विषय पर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन होटल पाटलिपुत्रा अशोक पथ पटना में किया गया है. जिसमें मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के प्रोग्राम ऑफिसर डा सुरेंद्र रामनंद, छात्रा किमी दास, छात्र मो शमशेद आलम, केडी कॉलेज रानीगंज अररिया के प्रोग्राम ऑफिसर चंदन कुमारी, छात्रा मोना कुमारी एवं प्रियंका कुमारी भाग लेगी. इसके अलावा पूर्णिया महिला कॉलेज पूर्णिया के प्रोग्राम ऑफिसर डा गजाधर यादव, छात्रा प्रिया कुमारी, मौसम कुमारी, बीएम कॉलेज बरारी कटिहार से प्रोग्राम ऑफिसर मो. मोजिउर रहमान, छात्र अजय कुमार दास, एस आरसी डिग्री कॉलेज के छात्र विश्वपति करना, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्रोग्राम ऑफिसर आरती झा, एसपीएम लॉ कॉलेज मधेपुरा के छात्र सुमित कुमार सिंह, पीएस कॉलेज मधेपुरा की छात्रा सोनी राज एवं एसएनएस महिला कॉलेज सुपौल के प्रोग्राम ऑफिसर मो इद्दुज्जमा छात्रा कुमारी प्रियंका एवं हमिदा प्रवीण इस कार्यक्रम में शामिल होने पटना जायेगी. वहीं विवि समन्वयक डा अब्दुल लतीफ भी इस टीम में शामिल रहेंगे. — इनसेट —-इंटर काउंसिल पटना का घेराव करेंगे वित्त रहित शिक्षक व कर्मी प्रतिनिधि.मधेपुरा.वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोरचा संघ पटना के बैनर तले मधेपुरा के वित्त रहित शिक्षक व कर्मी 18 दिसंबर को पटना में इंटर काउंसिल का घेराव करेंगे. इस संबंध में बीएन मंडल विवि के प्रभारी संयोजक प्रो अरविंद कुमार यादव ने बताया कि वित्त रहित इंटर कॉलेज के लंबित अनुदान की राशि अब तक स्वीकृत नहीं की गयी है. इसके विरोध में इंटर काउंसिल का घेराव किया जायेगा. जिसमें हजारों की संख्या में शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी भाग लेंगे. —- इनसेट —–प्रतिभावान छात्रा पायल के सम्मान में सम्मान समारोह का आयोजन प्रतिनिधि.मधेपुरा.भूपेंद्र नारायण मंडल विवि अंतर्गत पीएस कॉलेज मधेपुरा की प्रतिभावान छात्रा पायल कुमारी भागलपुर में कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित अंडर 25 राज्य महिला खेल महोत्सव में टेबुल टेनिस प्रतियोगिता की विजेता बनी है. जिले का नाम रोशन करने वाले पायल के सम्मान में मंगलवार का सांसद कार्यालय में जन अधिकार छात्र परिषद द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष मंजु देवी ने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस जरूरत है इन्हें निखारने की. मौके पर मधेपुरा इंटर कॉलेज मधेपुरा की प्राचार्या डा पूनम यादव ने विजेता खिलाड़ी को नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया. वहीं डा यादव ने पायल के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि मार्ग दर्शन के अभाव में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी को पर्याप्त मौका नहीं मिल रहा है. उन्होंने जिले के गरीब प्रतिभावान खिलाडि़यों को हर संभव मदद करने की बात कही. इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राम कुमार यादव एवं छात्र परिषद के कार्यकारिणी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकांत राय, जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, अमोद कुमार, राम प्रवेश, राहुल, मुकेश चौधरी, विकास, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें