सहरसा: मुहर्रम के मौके पर शुक्रवार को शहर सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में ताजिया जुलूस निकाला गया. जुम्मा की नमाज के बाद मुसलिम सहित हिंदू युवकों ने जुलूस में शामिल होकर हथियार व लाठियों को लेकर विभिन्न करतबों का प्रदर्शन किया. शहर के मीर टोला से निकले ताजिया प्रदर्शन में युवकों ने सड़कों पर भ्रमण करते अपनी कलाबाजी का प्रदर्शन किया.
मछली मार्केट के मो शाहाब ने बताया कि पैंगबर मोहम्मद साहब के नवासे की याद में आंखे नम हो जाती है. किस बर्बरता से सजदे में झुके सिर को काट डाला गया था. लेकिन यह भी बताता है कि खुदा के सजदा के आगे मौत भी आ जाये तो खबर तक नहीं होती. रहुआमणि गांव के नहर के पास आस-पास के कई गांवों के ताजिये को लाया गया, जहां जंगियों सहित अन्य ने कई खेल प्रदर्शन दिखाये. क्षेत्र के सिरायदेय, नरियार, बरियाही बाजार के मुसलिम समुदाय के लोग नहर के पास इकट्ठे हुए. मालूम हो कि त्याग और बलिदान के इस पर्व में क्षेत्र के हिंदू भी ताजिया निर्माण में सहयोग करते हैं. इसके अलावा नवहट्टा, महिषी, सत्तरकटैया, सिमरी बख्तियारपुर, सलखुआ, बनमा ईटहरी सहित अन्य जगहों से हर्षोल्लास पूर्वक मुहर्रम मनाये की खबर है. बलवाहाट प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मुहर्रम मनाया गया. क्षेत्र के महम्मदपुर, चपरांव, काठो, चकमका, खोजूचक सहित अन्य जगहों पर तजिया जुलूस के साथ करतब दिखा कर लोगों का मनोरंजन किया. वहीं खोजूचक चौक पर शनिवार व रविवार को मुहर्रम मेला कमेटी द्वारा कव्वाली का आयोजन किया गया है. महिषी प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के राजनपुर, गेमरोहो, लहुआ, भेलाही, लिलजा, सामानी, तेलवा, आरा पट्टी सहित अन्य जगहों पर मुहर्रम शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. ताजिया मिलन समारोह में हिंदुओं ने भी अपनी भागीदारी देकर आपसी भाईचारा व सामाजिक समरसता का परिचय दिया. सोनवर्षा प्रतिनिधि के अनुसार, बलिदान एवं त्याग का महान पर्व मुहर्रम क्षेत्र के विभिन्न इलाके में रंग बिरंगे ताजिया जुलूस एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. क्षेत्र के बथनाहा, कासनगर, पड़ड़िया, मंगलवा बाजार, अखरी टोला, शहशौल, नासिक टोला, पामा, फतेहपुर, अरसी, पचाठी, रजबाड़ा, शाहपुर एवं सोनवर्षा में मुहर्रम के मौके पर मेले का भी आयोजन किया गया. मुसलिम समुदाय द्वारा गरीबों के बीच भोजन एवं वस्त्र का भी वितरण किया गया. कासनगर में आयोजित मेले का उद्घाटन समाजसेवी कृष्ण देव साह व ओपी प्रभारी महेश कुमार रजक ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मो अनवर आलम, मो दिलराज, मो रजाक, मो मोहिम, वसीर अहमद, मो बबलू, मो अबुल, धीरज कुमार पंकज सहित अन्य मौजूद थे.