24वीं मेधा प्रतियोगिता कल, तीन हजार बच्चे होंगे शामिल सहरसा मुख्यालयचिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 24 वीं मेधा प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के छह परीक्षा केंद्रो पर होगी. एसोसिएशन के अध्यक्ष रामसुंदर साहा ने बताया कि राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, रमेश झा महिला महाविद्यालय, मनोहर उच्च विद्यालय, अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक उच्च विद्यालय एवं बैजनाथपुर स्थित मनोहर उच्च विद्यालय केंद्र पर परीक्षा ली जायेगी. जिसमें 58 सदस्य विद्यालयों के तीन हजार बच्चे शामिल होंगे. अध्यक्ष ने बताया कि तीन घंटे की अवधि तक होने वाली परीक्षा में चार विषयों के प्रश्न पूछे जायेंगे. सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक एवं वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद सभी विद्यालयों के सभी दलों से प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर सफल बच्चों का चयन किया जायेगा. जिन्हें समारोह के माध्यम से पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जायेगा. ————-महिलाओं के लिए वरदान होगी शराबबंदी जदयू ने कहा, नीतीश निश्चय पर शुरू हुआ कामसहरसा मुख्यालय. मद्य निषेध दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नये वित्तीय वर्ष से राज्य में शराबबंदी की घोषणा करने पर जदयू ने निर्णय का स्वागत करते सीएम को बधाई दी है. पार्टी जिलाध्यक्ष धनिक लाल मुखिया ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने सात निश्चयों पर काम करना शुरू कर दिया है. शराबबंदी की घोषणा जनता से किए वादों को पूरा करने की ओर प्रमुख कदम है. उन्होंने कहा कि सीएम का यह निर्णय संपूर्ण बिहार वासियों खासकर महिलाओं के लिए वरदान साबित होगा व एक नये इतिहास में शामिल होगा. श्री मुखिया ने कहा कि एक ओर नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण के साथ ही जनता से किए वादों को पूरा करने में लग गए हैं. दूसरी ओर केंद्र की भाजपा सरकार सत्तासीन होने के 18 महीने बाद भी कालाधन, बेरोजगारों को रोजगार, धान के समर्थ्न मूल्य पर बोनस आदि पर काम भी शुरू नहीं किया है. उनकी घोषणा चुनावी जुमला ही बनकर रह गई. पूर्ण शराबबंदी के घोषणा का स्वागत करते जदयू ने सीएम को बधाई देते कहा कि राज्य की 11 करोड़ जनता उनके साथ हैं. बधाई देने वालों में पूर्व विधायक डॉ अरूण कुमार यादव, प्रदेश मंत्री गरीब दास, प्रो हरि नारायण दास, सुरेश लाल, सुशील यादव, डॉ कुलानंद झा, ज्ञानचंद झा, डॉ बिंद कुमार निराला, सुनील कुमार सिंह, अमर यादव, सीमा गुप्ता, धीरेंद्र कुमार यादव, जय कुमार सिंह, अरूण सिंह, विजेंद्र प्रसाद यादव, अभिनंदन मंडल, रमेश चंद्र यादव, सुरेश यादव व अन्य शामिल हैं. इधर विश्व नशा उन्मूलन के जिला संयोजक सह विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार रहे रमेश साह ने भी मुख्यमंत्री के शराबबंदी के निर्णय की सराहना करते उन्हें बधाई दी है. —————–साहित्य अकादमी का परिसंवाद एक को सहरसा मुख्यालय. साहित्य अकादमी, नई दिल्ली एवं एमएलटी कॉलेज की ओर से परिसंवाद कार्यक्रम एक दिसंबर को होगा. परिसंवाद का विषय मैथिली संस्कार गीतों के विविध आयाम होगा. कार्यक्रम में युवा साहिती का भी आयोजन होगा. एक दिवसीय कार्यक्रम में साहित्य अकादमी के विशेष कार्याधिकारी देवेंद्र कुमार देवेश का स्वागत होगा. उद्घाटन बीएनएमयू के कुलपति बिनोद कुमार करेंगे. विषय प्रवर्तन मैथिली भाषा परामर्श मंडल की संयोजिका वीणा ठाकुर करेंगी. बीज भाषण कुलानंद झा का होगा. जबकि धन्यवाद ज्ञापन मेजबान महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ केपी यादव करेंगे. दूसरे सत्र में जगदीश यादव की अध्यक्षता में रामनरेश सिंह, रणजीत कुमार सिंह व हरिवंश झा आलेख प्रस्तुत करेंगे. तीसरे सत्र में युवा साहिती की अध्यक्षता सुभाष चंद्र यादव करेंगे. जिसमें उमेश पासवान, अमित कुमार मिश्र, उमेश मंडल, स्वाति शाकंभरी, निक्की प्रियदर्शिनी, नारायण झा, रघुनाथ मुखिया कविता पाठ करेंगे. ——————बाइक की चोरीसहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 स्थित मसोमात पोखर निवासी अनिल ठाकुर की बाइक घर के सामने से अज्ञात चोरों ने चुरा ली. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीडि़त ने कहा कि अपनी बाइक पैशन प्रो (बीआर 19 ई 3883) खड़ी कर अंदर गया. कुछ देर बाद वापस आने पर बाइक गायब थी. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. बाइक बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. ——————पांच पर बिजली चोरी का मामला दर्ज सहरसा सिटी. विद्युत विभाग के जेई अनिल कुमार ने डुमरैल के पांच लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज कराया है. जेई ने बताया कि चोरी कर बिजली जलाने के आरोप में विनोद यादव, विमला देवी, विष्णुदेव झा, मुकेश मिश्र, दयानंद साह पर मामला दर्ज करने के लिये स्थानीय थाना में आवेदन दिया गया है. ————–शराबबंदी की घोषणा पर खुशी व्यक्त सहरसा शहर. मुख्यमंत्री नीतिश कुमार द्वारा शराबबंदी की घोषणा पर एनएसयूआइ ने खुशी व्यक्त किया है. जिलाध्यक्ष सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि सरकार गठन के एक सप्ताह के अंदर सीएम द्वारा लिया गया निर्णय जनता का सम्मान है. उन्होने जिला प्रशासन से एक सप्ताह के अंदर जिले को गुटखा मुक्त कराने की मांग की है. ——————–राजशेखर का अभिनंदन आजसहरसा शहर. शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान द्वारा तनु वेड्स मनु के गीतकार राजशेखर का अभिनंदन 28 नवम्बर को करेगी. यह जानकारी संस्था के सचिव बंदन वर्मा ने दी. ———-मारपीट का मामला दर्ज सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के नरियार निवासी अर्जुन प्रसाद गुप्ता ने चार लोगों पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. दिये बयान में पीडि़त ने पुराने झगड़े को लेकर बलराम गुप्ता, किरण देवी, गोलू व पुजा पर मारपीट व जेवरात छीनने का आरोप लगाया है. —————–दुकानदार के साथ मारपीट सहरसा सिटी. शाहपुर निवासी बब्बर कुमार ने चार लोगों पर मारपीट व पैसा छीनने का आरोप लगा सदर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस को दिये बयान में कहा कि वह कचहरी चौक स्थित अपने दुकान जा रहा था कि रमेश यादव, रजनीश कुमार, राजीव कुमार, रंजीत कुमार घेर कर मारपीट कर 78 सौ नगद व गले से हनुमानी छीन लिया. ——————मैया जागरण आयोजित नवहट्टा. प्रखंड के खड़का तेलवा में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय मैया जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव ने फीता काट कर किया. मौके पर रणधीर सिंह, हिरेंद्र गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, विनु कुमार पन्ना, राजीव सिंह, रंजीत साह, रौशन वर्मा सहित अन्य मौजूद थे. —————-बाजार होगा अतिक्रमणमुक्त नवहट्टा. अंचलाधिकारी मो शफी अख्तर के निर्देश पर मुख्य बाजार की नापी हल्का कर्मचारी के देखरेख में हुई. नापी में 84 लोगों द्वारा बाजार को अतिक्रमित किये जाने की बात सामने आयी. सीओ ने बताया कि सभी अतिक्रमणकारियों को हल्का कर्मचारी व सीआई द्वारा नोटिस भेजा जा रहा है. नोटिस मिलते ही अतिक्रमणकारियों में बैचेनी छा गयी है. ———————दबंगो ने दलितों के साथ की मारपीट सहरसा शहर. डरहार ओपी क्षेत्र के बरियाही गांव में दबंगों द्वारा दलितों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. जख्मी चंद्रशेखर पासवान, देबो सादा, बैजनाथ सादा का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मी ने बताया कि वह परचे से मिली जमीन पर वर्षों से रहता है. कुछ दबंग लोगों ने बस्ती पर हमला कर मारपीट कर जख्मी कर दिया. कई घायलों का इलाज नवहट्टा पीएचसी में चल रहा है.
24वीं मेधा प्रतियोगिता कल, तीन हजार बच्चे होंगे शामिल
24वीं मेधा प्रतियोगिता कल, तीन हजार बच्चे होंगे शामिल सहरसा मुख्यालयचिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 24 वीं मेधा प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को जिला मुख्यालय के छह परीक्षा केंद्रो पर होगी. एसोसिएशन के अध्यक्ष रामसुंदर साहा ने बताया कि राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, जिला स्कूल, रमेश झा महिला महाविद्यालय, मनोहर उच्च विद्यालय, अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement