नवहट्टा : स्थानीय बाजार में बंगाली वैद्य का बोर्ड लगाये एक डॉक्टर ने पांच वर्षीय बच्चे के बाबासीर का अॉपरेशन कर दिया. अॉपरेशन के बाद बच्चे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मझौल सहित स्थानीय बाजार के लोगों ने रौदी चौक को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.
स्थिति गंभीर देख चिकित्सक फरार हो गया. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष वकील प्रसाद यादव के प्रयास से पुन: आवागमन बहाल हो सका है. घटना गुरुवार दोपहर की है. जब मझौल निवासी मो मुसफ्फर अली के पांच वर्षीय पुत्र मुसल्लम अली के पैखाने के रास्ते से खून आ रहा था. उसे नवहट्टा में निजी क्लिनिक चिकित्सक डॉ केके विश्वास के यहां लाया गया. जहां डॉ विश्वास ने स्वर्गीय रौदी चौधरी के आवास में बच्चे के बाबासीर का आपरेशन कर दिया.
बच्चे की मां कहकशां परवीन ने बताया कि जब हम बच्चे को डॉ विश्वास के यहां लाये तो उन्होंने कहा कि अॉपरेशन के बाद बच्चा स्वस्थ हो जायेगा. दिन के 12 बजे अॉपरेशन हुआ और चार बजते-बजते बच्चे की हालत गंभीर हो गयी. तब बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवहट्टा लाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना के बाद सीओ डॉ शमी अख्तर, सुनील कुमार सिंह, इश्तियाक खान, मजीद आलम, नरेश कुमार गुप्ता व अन्य पीएचसी पहुंच गये थे. फोटो-बच्चा 15- बच्चे की मौत पर रोते-बिलखते परिजन