14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

छठ घाट में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत सिमरी बख्तियारपुर. अनुमंडल अंतर्गत हुसैन चक के वार्ड नंबर तीन मे बुधवार को छठ पोखर मे 8 वर्षीय बच्चे की डूब जाने से मौत हो गई़ जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर तीन निवासी विजेंद्र साह का आठ वर्षीय पुत्र राजू कुमार छठ पूजा मे छठ […]

छठ घाट में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत सिमरी बख्तियारपुर. अनुमंडल अंतर्गत हुसैन चक के वार्ड नंबर तीन मे बुधवार को छठ पोखर मे 8 वर्षीय बच्चे की डूब जाने से मौत हो गई़ जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर तीन निवासी विजेंद्र साह का आठ वर्षीय पुत्र राजू कुमार छठ पूजा मे छठ घाट गया था़ छठ सम्पन्न होने के बाद जब वह घर नही पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू हुई. पोखर मे डूबने की आशंका के मद्देनजर बच्चे की खोज की गई. जहां उसका शव बरामद हुआ़ ग्रामीणों के मुताबिक नदी के तलहटी मे चल जाने की वजह से बच्चे को बचा पाना सम्भव नही हो पाया़ अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर लाश परिजन को सौंप दिया जायेगा़————गोलीकांड मामले में प्राथमिकी दर्जसतकटैया. गत माह नौ नवंबर को बिहरा थाना क्षेत्र के मनखाही गांव में हुई गोली कांड मामले में पीडि़त की पत्नी सत्यम देवी के आवेदन पर मनखाही निवासी मंडल कारा में कैद प्रभाष यादव, उसके भाई सुभाष यादव व संतोष यादव पर कांड सं 211/15 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. मालूम हो कि पीड़ित जगदीश यादव पर रात के समय सोये अवस्था में जान मारने की नीयत से गोली चलाया गया था. जो उसके सिर में लगा था. पीड़ित का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. जिस मशीन घर में जगदीश सोया था. उस चौकी के नीचे से गोली का खोखा भी बरामद हुआ था. पीड़ित की पत्नी ने पुलिस को बताया कि राजनीतिक रंजिश के तहत उसके पति का हत्या करने का प्रयास किया गया था. इस घटना में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.———————सेवानिवृत जिला शिक्षा पदाधिकारी का देहांतसतरकटैया. पुरीख निवासी सेवानिवृत जिला शिक्षा पदाधिकारी पीतांबर मिश्र (89) का देहांत सोमवार को अपने पैतृक आवास पर हो गया . वयोवृद्ध मिश्र के निधन से पूरे गांव में शोक की लहर है. जदयू के जिला महासचिव रंजीश सिंह बबलू, कैलाश मिश्र, बच्चन झा, रंजन मिश्र, किशोर मुखिया, रामचंद्र यादव सहित अन्य ने मौत पर शोक संवेदना व्यक्त किया है. ———————–अपहृत युवती बरामद सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला से अपहृत युवती को पुलिस ने बरामद कर लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष तुलसी राम ने बताया कि पुलिस दबाब पर लड़का व लड़की ने महिला थाना पटना में आत्मसर्मपण कर दिया. जहां से दोनो को पुलिस अभिरक्षा में लाया गया. दोनों को न्यायालय में उपस्थित कराया गया. न्यायालय के निर्देश पर लड़का को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. ————————सड़क दुर्घटना में महिला जख्मीकहरा . मंगलवार शाम बरियाही छठ घाट से अपने घर लौट रही 40 वर्षीया लाजवंती देवी एक अज्ञात चार पहिये वाहन से टकरा जाने से घायल हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा बरियाही पीएचसी ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया. जख्मी महिला बरियाही के कमलपुर निवासी है. —————ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त बैजनाथपुर . सौर बाजार थाना क्षेत्र के पूर्वी सहूरिया पंचायत स्थित विजयपुर सिलेठ मुख्यमार्ग स्थित साहेबजी पुल के समीप ट्रैक्टर गड्ढे में जाकर पलट गया. जिसमें चालक सहित मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को तेजगति में जा रही बिना नंबर का ट्रैक्टर चालक सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के सिहपुर गांव निवासी वासुदेव मंडल का 21 वर्षीय पुत्र सुशील कुमार मंडल व सत्यनारायण मंडल का 22 वर्षीय पुत्र राकेश मंडल के शरीर पर ट्रैक्टर पलट जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसको स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज हेतु पीएचसी सौर बाजार में भरती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों घायल को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सहरसा भेज दिया. मालूम हो कि ट्रैक्टर मालिक सोनवर्षा राज थाना के ही सिहपुर निवासी रंजीत मंडल बताया गया. ———————-गोशाला मेला आज कहरा. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बनगांव गोशाल ा बरियाही में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. मेला समिति द्वारा कृष्ण, राधा, रूक्मिणी, गणेश व कार्तिक देवता की प्रतिमा बनायी जा रही है. मेला समिति के अध्यक्ष भवेश शर्मा ने बताया कि मेला में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कुश्ती प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा. जिसमें कई जगहों के पहलवानों ने भाग लिया. —————-तीन बच्चे के जन्म पर खुशी जाहिर बैजनाथपुर. सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के पीएचसी सौर बाजार में पश्चिमी सहुरिया पंचायत के धमसैना मुस्लिम टोला निवासी मो बबलू की 25 वर्षीया पत्नी कुरेशा खातून ने सोमवार की रात एक साथ तीन बच्चे को जन्म दिया. पीएचसी सौरबाजार के डॉ केबी चौरसिया व एएनएम मुक्ता मेरी बागे, मेरीला मरांडी ने कहा कि सोमवार की रात धमसैना मुस्लिम टोला वार्ड नंबर-तीन निवासी मो बबलू की 25 वर्षीया पत्नी कुरेशा खातून ने नॉरमल डिलीवरी के तहत तीन बच्चे को जन्म दिया. पहले लड़के का वजन तीन किलो है. जबकि दूसरे लड़के का ढ़ाई किलो है. तीसरी लड़की डेढ़ किलो की है. सभी बच्चे स्वस्थ हैं. फोटो-बच्चा 8- तीनों बच्चे हैं स्वस्थ—————–धक्का देकर छीना पैसा सहरसा सिटी. डीबी रोड स्थित एसबीआई बाजार ब्रांच में सीडीएम में पैसा जमा करने जा रहे बायपास रोड स्थित एचके इंटीरियो के स्टाफ भगवानपुर निवासी गोलू कुमार से धक्का देकर 15 हजार छीनने का मामला सामने आया है. पीडि़त ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर कहा कि 15 नवंबर को वह फर्म का पैसा जमा करने गया था, जहां यह घटना घटी. 17 नवंबर को गांव जाने के दौरान ट्रेन में उस युवक पर नजर पड़ा तो लोगों के सहयोग से उसे पकड़ कर पूछताछ किया तो उन्होंने घटना को स्वीकार करते अपना नाम मो नूर आलम, घर इमामबाड़ा सिमरी बख्तियारपुर व अपने साथी समस्तीपुर सिमरी बख्तियारपुर निवासी मो फैजान बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें