सोनवर्षा : राज (सुरक्षित) विधानसभा क्षेत्रचिरंजीव, राजेश, मुकेश/सहरसाजिले के 74-सोनवर्षा राज सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में भी मतदाताओं का रुझान वोटिंग के प्रति काफी उत्साहवर्द्धक रहा. सुबह सात बजे से ही पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ महिला मतदाता मतदान केन्द्र की ओर निकल पड़े.
मतदान केन्द्र पर पहुंच सबसे पहले अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर एक दूसरे मतदाताओं के बीच उत्साह दिखा. जैसे-जैसे मतदान का समय बीतता गया और धूप के कारण गरमी बढ़ती गयी वैसे-वैसे मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की संख्या में कमी आती गयी. दो बजे दिन तक उक्त विधानसभा क्षेत्र में 38.2 प्रतिशत सिर्फ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाये. फिर दोपहर बाद हर मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की भीड़ एकाएक बढ़ गयी.
सोनवर्षा प्रखंड के मध्य विद्यालय बघैल मतदान केन्द्र संख्या-112 पर 1107 मतदाताओं में से 12.40 बजे दिन तक 356 एवं बूथ संख्या-113 पर 1094 मतदाताओं में से 405 मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. आदर्श बूथ सचमुच दिखा आदर्श इस विस क्षेत्र अंतर्गत पतरघट प्रखंड के मध्य विद्यालय कपसिया आदर्श मतदान केन्द्र की सजो-सजावट देखने के बाद सचमुच उक्त मतदान केन्द्र पर उत्सवी नजारा देखने को मिला.
मतदान केन्द्र के बाहर तोरण द्वार को फूलों से सजाया गया था. मतदान केन्द्र के अंदर पंडाल का निर्माण कर मतदान केन्द्र को आकर्षक रूप दिया गया था. उक्त मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की हर सुविधा का ख्याल रखते हुए चिकित्सा व्यवस्था से लेकर पेयजल तक की अच्छी व्यवस्था की गयी थी. रोचक खबरशव घर पर रहने के बावजूद पहुंचे मतदान करने सपरिवार सोनवर्षा राज. लोकतंत्र में मतदान एक पर्व है.
यह इस बात से पता चलता है कि सोनवर्षा में पिता का शव घर में होने पर भी पुत्र सहित सपरिवार ने गुरुवार को पहले अपने मतों का प्रयोग किया. तब जाकर दाह-संस्कार में गए. यह घटना सोनवर्षा बाजार के वार्ड नंबर सात की है. योगेन्द्र विश्वास के 90 वर्षीय पिता मांगेन विश्वास की मौत बीते बुधवार की रात लंबी बीमारी से हो गयी थी.
गुरुवार को मृतक के सारे परिवार के सदस्य ने मतदान केन्द्र संख्या 99 पर मतदान किया. तब जाकर गुरुवार दोपहर मृतक पिता का पूरे विधि विधान से दाह-संस्कार किया. फोटो- सोनवर्षा राज- दाह-संस्कार पूर्व वोट देने वाला पुत्र जज्बापतरघट प्रखंड के भद्दी टोला स्थित बूथ संख्या 55 पर अपने पोते के साथ मतदान करने पहुंची 103 वर्षीय महिला बुचनी देवी ने मतदान किया.
वृद्धा ने बताया कि सरकार बनाने आयी हूं. कई लोग कहने गये थे. जब तक सांस चलेगी, मतदान करती रहूंगी. फोटो- जुनूनमतदान केन्द्र संख्या 55 पर पहली बार युवा वोटर के रूप में वोट कर वार्ड नंबर 13 की आकृति कुमारी की चेहरे पर वोट देने की खुशी स्पष्ट रूप से झलक रही थी. युवा वोटर आकृति ने बताया कि पहली बार मतदान को लेकर आज के सुखद दिन का वे पिछले एक महीने से इंतजार कर रही थी. फोटो- पुलिस ने किया हल्के बल का प्रयोगपतरघट.
सोनवर्षा राज सुरक्षित विस क्षेत्र के पतरघट प्रखंड क्षेत्र के कुल 75 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. वहीं कुछेक मतदान केन्द्रों पर अभिकर्ताओं द्वारा हो-हल्ला किये जाने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. गुरुवार को सुबह करीब सात बजे से ही मतदान करने आये मतदाताओं की संबंधित बूथों पर कतार लगी शुरू हो गयी थी. मिली जानकारी अनुसार मतदान केन्द्र संख्या 53 व 54 मध्य विद्यालय भद्दी एवं 73 सहित मतदान केन्द्र संख्या-37 मध्य विद्यालय पाम कला में इवीएम मशीन के ऑपरेट में गड़बड़ी के कारण लगभग आधा घंटे तक मतदान बाधित रहा.
वहीं पस्तपार पंचायत के मतदान केन्द्र संख्या-19 प्रावि सखुआ में मतदाताओं द्वारा जबरदस्ती किये जाने पर तैनात सुरक्षा बलों द्वारा हल्का बल प्रयोग किये जाने के बाद शांतिपूर्ण तरीके से कतारबद्ध होकर अपना-अपना मतदान किया. ऐसा भी हुआतुलसीपुर बूथ पर माहौल गरमवहीं धबौली पश्चिम पंचायत के तुलसीपुर मतदान केन्द्र संख्या-नौ के बगल में मतदाताओं द्वारा आपस में विवाद किये जाने के कारण माहौल थोड़ी देर के लिए गरम हुआ.
लेकिन मौजूद सुरक्षा बलों एवं सूचना पाकर पहुंचे ओपी अध्यक्ष इजहार आलम एवं अनि दिनेश सिंह द्वारा दर्जनों सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया गया. भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल को देखकर सारे लोग भाग खड़े हुए. इसके बाद मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.
संदेह के आधार पर दो गिरफ्तार वहीं संदेह के आधार पर पतरघट चौक से ओपी अध्यक्ष इजहार आलम द्वारा दो व्यक्ति ललन यादव भजनपट्टी एवं पतरघट पंचायत निवासी दिनेश साह को गिरफ्तार कर लिया गया.
ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद जांच कर कार्रवाई की जायेगी. बनमा ईटहरी में 55 प्रतिशत मतदान बनमा ईटहरी. जिले के सोनवर्षा विस क्षेत्र के बनमा ईटहरी प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. यहां 55 प्रतिशत मतदान किया गया. प्रखंड क्षेत्र के कई मतदान केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान पता चला कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया गया. कई जगह पर अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की वजह से शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान किया गया.
कहीं से भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. सहरसा जिले के एसपी विनोद कुमार, डीएम विनोद कुमार गुंजियाल, प्रेक्षक हरजीत सिंह ने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र का मुआयना किया.खगडि़या सीमा पर लगी रही वाहनों की कतार141 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न सोनवर्षा राज. बिहार विधानसभा चुनाव हेतु मतदान के दिन गुरुवार को क्षेत्र स्थित सहायक मतदान केन्द्र सहित कुल 141 मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ.
एक-दो मतदान केन्द्रों पर इवीएम में खराबी के अतिरिक्त मतदान में और कोई व्यवधान की कोई सूचना नहीं है. मतदाताओं में मतदान शुरूआत के नियत समय से पूर्व महिलाओं की लंबी कतार यह बताने के लिए काफी थी कि मतदान करने में उनकी भागीदारी नि:संदेह पुरुषों से काफी आगे है.
मुस्तैद प्रशासन व केन्द्रीय सुरक्षा बलों की उपस्थिति में मतदाताओं ने निर्भिक होकर अपने मत का प्रयोग किया. सहरसा के जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल, एसपी विनोद कुमार तथा सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के प्रेक्षक हरजीत सिंह लगातार विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदाताओं की समस्याओं से रूबरू होते दिखे.
सोनवर्षा बीडीओ के वेश्म में कंट्रोल रूम संभाल रही बाल विकास परियोजना की सुपरवाइजर मुस्तैदी से अपना कार्य संभाल रही थी. समाचार प्रेषण तक मतदान 55 प्रतिशत रहा. वहीं मंगुआर स्थित मतदान केन्द्र संख्या-135 के इवीएम के अपराह्न 2.45 में खराब होने से मतदान प्रक्रिया बाधित रहा. इस बाबत सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि इवीएम की खराबी दूर करने के लिए विशेषज्ञ को भेजा गया. समाचार प्रेषण तक मतदान बाधित रहा.
सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता बनाने के लिए खगडि़या, मधेपुरा एवं सहरसा की सीमा को पूर्णतया सील कर दिया गया है. इस वजह से सीमा पार भारी गाडि़यों की कतार खड़ी थी. उत्साह से लबरेज दिखे वोटर सोनवर्षा राज. नि:शक्त हो, बूढ़े या फिर पहली बार मतदान के अधिकार कर प्रयोग करने वाले युवा मतदाता. गुरुवार को मतों का प्रयोग करने पहुंचे सभी जोश से भरपूर थे.
कोई भी रूकावट उनके लिए मायने नहीं रख रही थी. सोहा के मतदान केन्द्र संख्या-88 पर वोट देने ट्राईसाइकिल पर पहुंचा अमित ने कहा कि वे कई बार से हर चुनाव में आता है वोट देने. पहली बार अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे सोनवर्षा स्थित केन्द्र संख्या-98 पर रवि, अमन, कुंदन, रोशन, प्रमोद ने कहा कि सरकार बनाने में हमारी भी भागीदारी है.
यह बात रोमांचित करती है. पूर्व मंत्री ने किया मतदान सोनवर्षा राज. प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री साह राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने विराटपुर स्थित मतदान केन्द्र संख्या-106 पर जाकर अपने मत का प्रयोग किया. बाद में अपने निजी आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोसी सहित सीमांचल की सभी सीटों पर महागठबंधन के प्रत्याशी अपार मतों से जीतेंगे. सूबे में महागठबंधन की सरकार बहुमत से बनेगी.
वोटिंग प्रतिशत8 बजे – 5.919 बजे – 6.4710 बजे – 12.3111 बजे – 23.2412 बजे – 31.8101 बजे – 35.0402 बजे – 38.0203 बजे – 47.0404 बजे – 49.7405 बजे – 52.25फोटो – चुनाव 42 – पहली बार वोट डालने के बाद उत्साहित युवा वोटरफोटो – चुनाव 43 – मतदान केंद्र का निरीक्षण करती आयुक्त टी एम बिंधेश्वरीफोटो – चुनाव 44 – सोनवषाराज स्थित बूथ पर मतदाता का पहचान पत्र देखते डीएम विनोद सिंह गुंजियालफोटो – चुनाव 45 – पिता की मौत के बावजूद वोट करने आया पुत्रफोटो – चुनाव 46 – फोटो – चुनाव – शाहमौरा मध्य विद्यालय स्थित बूथ पर लगे मतदाताफोटो – चुनाव 47 – आदर्श मतदान केंद्र का निरीक्षण करते प्रेक्षक हरजीत सिंहफोटो – चुनाव 48 – भद्दी स्थित मतदान केंद्र पर अपनी बारी के इंतजार में मतदाताफोटो – चुनाव 49 – ट्राइसाइकिल से मतदान करने आया युवक फोटो – चुनाव 50 – लंच टाइम में पहुंची महिला मतदाता वोट डालने के इंतजार मेंफोटो – चुनाव 51 – जम्हरा मध्य विद्यालय में लगी मतदाताओं की कतारफोटो – चुनाव 52 – वोट डालने के बाद पूर्व मंत्री अशोक सिंहफोटो – चुनाव 53 – वोट डालने आयी बुजुर्ग महिला फोटो – चुनाव 54 व 55 – पहली बार वोट डालने आये युवा मतदाता